Advertisment

UP News: डीजीपी ने दिखाई सख्ती, रिश्वतखोरी के आरोप में 11 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिये पूरा मामला

सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी उत्तर प्रदेश ने बड़ी कार्रवाई की। चित्रकूट, बांदा और कौशाम्बी जनपदों के कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

डीजीपी राजीव कृष्ण।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बड़ी कार्रवाई की है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी वाहन चालकों से रिश्वत लेते हुए नजर आए थे। मामला संज्ञान में आते ही डीजीपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए और दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। 

तीन जनपदों का एक साथ रिश्वत लेने का वायरल हुआ वीडियो 

जानकारी के अनुसार, डीजीपी ने भ्रष्टाचार के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए तीन जनपदों चित्रकूट, बांदा और कौशाम्बी के कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। चित्रकूट जनपद में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप, थानाध्यक्ष पहाड़ी, थानाध्यक्ष राजापुर सहित कुल 6 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। इनमें एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक और तीन आरक्षी शामिल हैं। बांदा जनपद में थानाध्यक्ष बदौसा (उपनिरीक्षक) और एक आरक्षी को निलंबित किया गया है। 

डीजीपी ने कहा- भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कौशाम्बी जनपद में थानाध्यक्ष महेवाघाट (उपनिरीक्षक) और एक आरक्षी पर कार्रवाई की गई है। डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पुलिस विभाग की छवि पर कोई आंच न आए। पुलिस मुख्यालय से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि आम जनता से सहयोग लेकर ऐसे मामलों में पारदर्शिता बढ़ाई जाएगी। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कानून व्यवस्था और जनता की सेवा में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें।

ओवरलोड ट्रकों को छोड़ने के रेट का खुलासा होने पर गिरी गाज 

वीडियो सामने आने के बाद तीनों जिलों में ओवरलोड ट्रकों को छोड़ने के कथित रेट कार्ड का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बांदा के बदौसा थाने क्षेत्र में ओवरलोड ट्रक छोड़ने के लिए 7000 रुपये, चित्रकूट के भरतकूप थाने से गिट्टी लदे ट्रक के लिए 2500 रुपये, बालू ट्रक के लिए 4000 रुपये, पहाड़ी थाने से 2500 रुपये, राजापुर से 4000 रुपये और कौशांबी के महेवाघाट थाने से 3000 रुपये प्रति ट्रक वसूले जाने की बात सामने आई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 1 करोड़ 18 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: काकोरी में दलित बुजुर्ग से गंदगी चटवाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने लिया संज्ञान, पीड़ित से मिला एक प्रतिनिधिमंडल

यह भी पढ़ें: Crime News:हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का डोडा चूर्ण बरामद

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment