/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/police-2025-10-18-17-32-22.jpg)
पास्को आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना विकासनगर पुलिस के अनुसार 17 अक्तूबर को एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत अभियुक्त हरि गोविंद मिश्रा उर्फ उत्कर्ष मिश्रा (उम्र लगभग 23 वर्ष) पुत्र श्याम शंकर उर्फ अनमोल मिश्रा निवासी वृंदावन विहार कॉलोनी, अबरार नगर, थाना गुडम्बा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी पिछले दो वर्षो से लगातार पीछा कर रहा था
अभियुक्त पर आरोप है कि वह शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी का पिछले दो वर्षों से लगातार पीछा कर रहा था और उसके साथ लैंगिक हमला करने के साथ-साथ उसकी निजता भंग करने की नीयत से फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त को खुर्रमनगर चौराहे से टेढ़ी पुलिया की ओर जाते समय गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा के लिए अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
------
एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं पर फब्तियाँ कसने वाले युवक को किया गिरफ्तार
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/police-2025-10-18-17-33-25.jpg)
Lucknow Crime: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सक्रिय एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं पर फब्तियाँ कसने और गाने गाने वाले एक युवक को मलिहाबाद में गिरफ्तार किया है।महिला उपनिरीक्षक मनीषा पाठक व उनकी टीम क्षेत्र में मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत गश्त पर थीं, तभी सूचना मिली कि केनरा बैंक एटीएम के बाहर एक युवक महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है।
युवक दोबारा महिलाओं को देखकर गाने गाने व फब्तियाँ कसने लगा
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान अमित पुत्र स्व. रामबालक निवासी ग्राम ईसापुर, थाना मलिहाबाद के रूप में की। उसे पहले हिदायत देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।हालांकि थोड़ी देर बाद वही युवक दोबारा महिलाओं को देखकर गाने गाने व फब्तियाँ कसने लगा। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर उसे शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या दीपोत्सव को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू , भारी व छोटे वाहनों के लिए रूट तय