Advertisment

हाईटेंशन लाइन से झुलसे धीरज के काटने पड़े दोनों हाथ, संविदा कर्मी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Lucknow News : दुबग्गा विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मी धीरज 27 सितंबर की शाम करीब सात बजे 11 हजार केवी लाइन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे।

author-image
Deepak Yadav
Electricity contract worker Dheeraj both his hands amputated

ट्रामा सेंटर में भर्ती धीरज Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय करंट से झुलसे संविदाकर्मी धीरज (30) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों को उनके दोनों हाथ काटने पड़े हैं। 10 साल पहले पिता के गुजर जाने के बाद धीरज ही परिवार का सहारा थे। मां और दो छोटे भाईयों की जिम्मेदारी संविदा कर्मी के कंधों पर थी। धीरज के साथ हुए हादसे से परिवार के लोग टूट गए। उनकी आंखों में अब आंसुओं के सिवा कुछ नहीं बचा। 

बिजली विभाग कर रहा जांच

दुबग्गा विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मी धीरज 27 सितंबर की शाम करीब सात बजे 11 हजार केवी लाइन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे। ट्रामा सेंटर में भर्ती धीरज की हालत नाजुक है। चौकी इंचार्ज कुलदीप यादव के मुताबिक, मामले की जांच अधिशासी अभियंता और विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

धीरज की शादी का रिश्ता टूटा

धीरज की शादी 27 नवंबर को होनी थी। घर में तैयारी चल रही थी, लेकिन हादसे के बाद रिश्ता टूट गया और  खु​शियों की जगह आंसुओं ने ले ली। मां फूलकुमारी की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। छोटे भाई नीरज और करण का कहना है कि धीरज की कमाई से ही घर का खर्च चलता था। अब पूरा परिवार कर्ज में डूब गया है। 

अधिकारी इलाज का खर्च उठाने से मुकरे

अवर अभियंता और एसडीओ ने इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में मुकर गए। अब तक करीब चार लाख रुपये इलाज पर खर्च हो चुके हैं, जबकि विभाग ने केवल 1.6 लाख रुपये दिए हैं। परिजनों ने थाने में भी शिकायत की है।

Advertisment

परिजनों को मदद का आश्वासन

अधिशासी अभियंता विशाल वर्मा के अनुसार, संविदा कर्मी बिना उपकेंद्र पर सूचना दिए पोल पर चढ़कर एचटी लाइन की मरम्मत करने लगा था। इस दौरान करंट लगने से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके परिजनों से बातचीत कर मदद करने का आश्वासन दिया है।  

यह भी पढ़ें- बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

Advertisment

यह भी पढ़ें- नए कटई वाले पुल पर बिना अनुमति फिर आवागमन शुरू, यातायात पुलिस बनी तमाशबीन

electricity
Advertisment
Advertisment