/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/screenshot_2025-08-28-11-04-59-59_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-28-12-12-45.jpg)
मरीजों को अस्पताल ले जाते Photograph: (YBN)
बरसात का मौसम जहां एक तरफ लोगों के लिए उमस भरी गर्मी से राहत लाया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाकों में यह आफत बनकर टूटा है। बारिश के बाद से संचारी रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही साथ जानकीपुरम विस्तार, फैजुल्लागंज क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर क्षेत्र में वृहद स्तर पर घरों की स्कैनिंग की और मरीजों की पड़ताल की।
140 घरों के सर्वे किए गए
फैजुल्लागंज अन्तर्गत मामा कालोनी और शिव शक्तिनगर में नगरीय स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र अलीगंज और पुराना दाऊद नगर की टीमों द्वारा क्षेत्र में 140 घरों का सर्वे करते हुए 62 मरीजों को देखा गया। इसके साथ ही उन्हें आवश्यक दवायें वितरित करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। हालांकि क्षेत्र में डायरिया का कोई नया रोगी नही पाया गया। क्षेत्र में एमएमयू के माध्यम से मरीजों को उपचार प्रदान किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया।
जानकीपुरम में फिर मिले डायरिया के मरीज़
इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार सेक्टर -3, 7 और 8 में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम की टीम द्वारा क्षेत्र में 56 घरों का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में स्थापित कैम्प में 15 मरीजों को देखा गया, जिसमें डायरिया के 3 रोगी मिले जिसमें से 2 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव और जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र की स्थिति नियन्त्रण में है।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं