Advertisment

Crime News : वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगा भीषण जाम, लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ के शहीद पथ पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम लगने और उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने के तीन दरोगा व दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया। ओवरलोड डंपर की टक्कर से सड़क पर जाम की स्थिति बनी, जिसे हटाने में घंटों लग गए।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

फाइल फोटो

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के वीवीआईपी मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसकी भनक तक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं लगी। गंभीर लापरवाही और ड्यूटी में उदासीनता बरतने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने के पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों में तीन उपनिरीक्षक और दो सिपाही शामिल हैं।

जाम की वजह बना ओवरलोड डंपर, घंटों फंसे रहे वाहन

घटना गुरुवार तड़के करीब 5:39 बजे की है, जब शहीद पथ (वीवीआईपी मार्ग) पर लूलू मॉल के पास एक ओवरलोड गिट्टी से भरा डंपर (UP92AT0210) तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए सामने चल रहे एक अन्य डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर बीच सड़क में फंस गया, जिससे पूरे मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया।

10 बजे तक बाधित रहा ट्रैफिक, सूचना न देने पर कार्रवाई

करीब साढ़े चार घंटे बाद सुबह 10 बजे डंपर को क्रेन से हटाया गया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू हो सका। सबसे गंभीर बात यह रही कि वीआईपी मूवमेंट वाले इस संवेदनशील मार्ग पर जाम की सूचना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को नहीं दी, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और आमजन सहित वीआईपी मूवमेंट भी प्रभावित हुआ।\

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

घटना के बाद लखनऊ पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में घोर लापरवाही का दोषी पाया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए कर्मियों के नाम इस प्रकार हैं:

-उपनिरीक्षक विपिन कुमार (पीएनओ-152032818), चौकी प्रभारी अवध विहार

-उपनिरीक्षक राम सिंह श्रीनेत (पीएनओ-892470325), रात्रि अधिकारी

-उपनिरीक्षक अंकुर (पीएनओ-234115519), पॉलीगॉन

-आरक्षी जय सिंह (पीएनओ-182468751), पॉलीगॉन

-मुख्य आरक्षी राकेश चौधरी जीडी कार्यालय थाना सुशांत गोल्फ सिटी

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

Advertisment

घटना को लेकर थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा संख्या 496/2025 अंतर्गत धारा 281/324(4)/127(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और जिम्मेदारों पर आगे की कार्रवाई की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े : UP News: राजकीय आईटीआई नैनी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव बने संयुक्त निदेशक

यह भी पढ़ें :UP News: आरपी गौतम बने अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष

यह भी पढ़ें :UP News: प्रदेश के स्थानीय नगरीय निकायों में होगा वैश्विक स्तर पर विकास

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: सेना पर कटाक्ष करने के मामले में राहुल गांधी को झटका, याचिका खारिज

Crime Hindi news Lucknow
Advertisment
Advertisment