/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/police-2025-09-10-18-35-56.jpg)
कुनाल शुक्ला की हत्या का खुलासा करते डीजीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में हुए रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है। थाना बंथरा पुलिस और दक्षिणी सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में विवेक सिंह निवासी दादूपुर, थाना बंथरा और उसका सहयोगी वसीम अली खान निवासी गाजीपुर (फिलहाल गौरीबाजार, सरोजनीनगर, लखनऊ) शामिल हैं।
9 सितंबर को कुनाल शुक्ला को उतारा था मौत के घाट
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 9 सितंबर को ग्राम दादूपुर में स्वास्तिक एसोसिएट्स के रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला (26 वर्ष) का शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना बंथरा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच में तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर विवेक सिंह और उसके सहयोगी वसीम अली खान का नाम सामने आया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ किया चौंकाने वाला खुलासा
पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। विवेक सिंह को मृतक कुनाल और उसकी पत्नी के बीच संबंधों पर शक था। इसके अलावा दोनों के बीच पैसों का लेनदेन विवाद भी चल रहा था। इन्हीं कारणों से विवेक ने वसीम के साथ मिलकर कुनाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
लोहे के सब्बल से कुनाल के सिर पर कई वार
जांच में सामने आया कि 8 सितंबर की रात विवेक ने कुनाल को शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत होकर सो गया तो विवेक ने वसीम को फोन कर बुलाया। वसीम ने ऑफिस में रखे लोहे के सब्बल से कुनाल के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वसीम ने सब्बल को पास की दीवार के पीछे फेंक दिया और कुनाल का मोबाइल भी नाले में बहा दिया।
वसीम अली ने कबूला, पैसे के लालच में उसने वारदात को अंजाम दिया
वसीम अली खान ने कबूल किया कि विवेक से करीबी संबंध होने और पैसे के लालच में उसने वारदात को अंजाम दिया। विवेक सिंह ने स्वीकार किया कि पत्नी और मृतक के संबंधों की वजह से उसकी बदनामी हो रही थी और वह इस कारण बेहद परेशान था। इसी कारण उसने वसीम की मदद से हत्या की योजना बनाई।पुलिस ने वसीम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल, खून से सने कपड़े और अन्य साक्ष्य बरामद किए।विवेक सिंह पर पहले भी बंथरा थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय