/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/divisional-commissioner-roshan-jacob-2025-06-25-16-31-15.jpeg)
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में युवाओं के सशक्तिकरण और भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें लाइटहाउस कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के सहयोग से चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई और इस पहल को विस्तार देने पर सहमति बनी।
750 से अधिक युवाओं को मिला प्रशिक्षण
गौरतलब है कि सितम्बर 2023 में लखनऊ नगर निगम, स्मार्ट सिटी मिशन और डूडा विभाग ने संयुक्त रूप से लाइटहाउस कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के साथ एक समझौता (MoU) किया था। इसके तहत फरवरी 2024 से लाइटहाउस स्किलिंग सेंटर की शुरुआत हुई है, जहां अब तक 750 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 380 से अधिक युवा प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।
लाइटहाउस परियोजना की सराहना
मंडलायुक्त ने लाइटहाउस परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व और दिशा की भावना भी विकसित कर रहा है। उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी से निर्माणाधीन लाइटहाउस सेंटर का कार्य इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
नए लाइटहाउस सेंटर खोलने को मंजूरी
मंडलायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम लखनऊ मण्डल को देश के अन्य क्षेत्रों के लिए एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेगा, जहाँ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी से युवाओं को आजीविका के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। बैठक में अन्य क्षेत्रों में भी नए लाइटहाउस सेंटर खोलने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
नियमित शिविरों का आयोजन
इसके साथ ही फैजुल्लागंज क्षेत्र में भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को कौशल विकास मिशन से जोड़ने और उन्हें रोजगार से जोड़ने की दिशा में उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नियमित शिविरों का आयोजन कर आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि इन परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
पॉल्ट्री फॉर्मिंग से जोड़े जाएंगे प्रशिक्षित लाभार्थी
उद्योग विभाग ने जानकारी दी कि अब तक चार व्यक्तियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि फिटर, टर्नर, प्लम्बर, बैंड बाजा और ब्यूटीशियन जैसे शॉर्ट टर्म कोर्सों के माध्यम से इन परिवारों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाए। साथ ही पशुपालन विभाग को भी निर्देशित किया गया कि वह इन लोगों को प्रशिक्षण देकर पॉल्ट्री फार्मिंग जैसे कार्यों से जोड़ें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर नगर आयुक्त, समाज कल्याण अधिकारी, डूडा अधिकारी और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्या हो रहा?
यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते
यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!