Advertisment

मोदी का केंचुआ और भाजपा मिलकर यूपी में भी वोट की डकैती करने आ गए : संजय सिंह

संजय सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा अब यूपी में भी वोट डकैती पर उतर आई है। महोबा जिले में जहां फर्जी वोटों का मामला सामने आया था, वहीं अब एक ही घर में 4271 वोट दर्ज पाए गए।

author-image
Deepak Yadav
sanjay singh

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने टीईटी की अनिवार्यता और बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की तुगलकी नीति के कारण दो शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता से तंग आकर आत्महत्या कर ली। 30-30 साल से पढ़ा रहे शिक्षक और उनके बेटे को भी टीईटी एक साथ देना पड़ेगा। यह किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर पेपर लीक कराने ही हैं तो सरकार टीईटी का पेपर रखे और सबको पास कर दे। कम से कम इस बार पेपर लीक का कोई भला काम हो जाएगा।

यूपी में वोट चोरी का नया खेल

संजय सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा अब यूपी में भी वोट डकैती पर उतर आई है। महोबा जिले में जहां फर्जी वोटों का मामला सामने आया था, वहीं अब एक ही घर में 4271 वोट दर्ज पाए गए। उन्होंने कहा  कि मोदी का केंचुआ और भाजपा मिलकर यूपी में वोट चोरी की डकैती करने आ गए हैं। जनता को सावधान हो जाना चाहिए।

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी गैरकानूनी

संयज सिंह ने जम्मू कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गैरकानूनी और भाजपा की जनविरोधी मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक अस्पताल और जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन भाजपा की पुलिस ने उन पर आतंकवादियों पर लगने वाली धाराएं थोपकर गिरफ्तार कर लिया। आम आदमी पार्टी सदन से लेकर सड़क व कोर्ट तक इस अन्याय के खिलाफ लड़ेगी।

अदाणी को एक रुपये में दी 1050 एकड़ जमीन

आप सांसद ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिहार के भागलपुर में एक रुपये में अडानी को 1050 एकड़ जमीन देकर 3 पावर प्लांट लगाने का सौदा किया। इतना ही नहीं, 25 साल तक 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदने का वादा भी कर लिया। उन्होंने कहा कि जनता चाहे 11 से 12 रुपए में बिजली खरीदे, पीएम मोदी को परवाह नहीं। उन्होंने दावा किया कि इस जमीन को कागज़ों में 70 प्रतिशत बंजर बताया गया, जबकि हकीकत में वहां आम, लीची और मालदा के 10 लाख पेड़ लगे हैं। जिनके फल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घर तक जाते हैं।

Advertisment

भाजपा को दी चेतावनी 

संजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी कि दुर्भावना और दमन की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी। उन्होंने कहा भाजपा की प्राथमिकता किसान-नौजवान नहीं, बल्कि अडानी और पाकिस्तान से रिश्ते निभाना है। पर अब जनता सब समझ रही है और भाजपा को इसका हिसाब जरूर देगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना

sanjay singh news sanjay singh statement sanjay singh
Advertisment
Advertisment