Advertisment

Lucknow News : टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, बोले- अचानक नियम बदलना गलत

काकोरी से आए शिक्षक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती के समय सरकार ने जो योग्यताएं तय की थीं, वह हम सभी ने पूरी कीं। अब इस उम्र में टीईटी कैसे पास कर पाएंगे।

author-image
Deepak Yadav
teachers protest

टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एकजुट हुए शैक्षिकों ने कहा कि 2011 से पहले नियुक्त टीचरों को टीईटी से मुक्त रखा जाए, उनकी सेवा शर्तें सुरक्षित रहें, नियुक्तियों को मान्यता दी जाए, महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव न पड़े और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए।

खेल के बीच में बदले नियम

काकोरी से आए शिक्षक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती के समय सरकार ने जो योग्यताएं तय की थीं, वह हम सभी ने पूरी कीं। अब इस उम्र में टीईटी कैसे पास कर पाएंगे। गोसाईगंज में तैनात शिक्षक राशिद ने कहा कि टीईटी का मतलब साफ है कि खेल के बीच में नियम बदलना। 2011 से पहले नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए टीटी में छूट थी, लेकिन बीच में अमेंडमेंट जारी हुआ। अचानक टीईटी की अनिवार्यता सरासर गलत है। 

लाखों शिक्षकों की आजीविका पर संकट

महिला शिक्षकों ने कहा​ कि हमारी भर्ती के समय टीईटी का नामोनिशान नहीं था। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के फेसले से लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका पर संकट आ गया है। 

सीएम योगी ने शिक्षकों के पक्ष में उठाया कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का रिवीजन दाखिल करने का विभाग को निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं। ऐसे में उनकी योग्यता और सेवा के वर्षों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है। वहीं, शिक्षकों के सीएम योगी के इस फैसले का स्वागत किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना

TET Mandatory For Teachers | Supreme Court TET Ruling 

Supreme Court TET Ruling TET Mandatory For Teachers
Advertisment
Advertisment