Advertisment

डीएम आजमगढ़ ने अधिशासी अभियंता को लाठी-डंडों से पीटा और मां-बहन की दी गाली,  शासन में हड़कंप

बैठक से पहले जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची मांगी थी जिस पर अभियंता अरुण सचदेव ने बताया कि उपजिलाधिकारी सगड़ी से सूचना मांगी गई है और प्राप्त होते ही दी जाएगी।

author-image
Anupam Singh
ीकिि

डीएम आजमगढ़ रवींद्र कुमार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  आजमगढ़ के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड अरुण सचदेव को  मां-बहन की गाली देते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया। इस पर अधिशासी अभियंता ने अपने विभागध्यक्ष को पत्र लिखकर जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

यह है मामला

13 जून को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव को भी शामिल होना था। बैठक से पहले जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची मांगी थी जिस पर अभियंता अरुण सचदेव ने बताया कि उपजिलाधिकारी सगड़ी से सूचना मांगी गई है और प्राप्त होते ही दी जाएगी।

वीसी के बाद बढ़ा विवाद

Advertisment

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने अरुण सचदेव को कैंप ऑफिस बुलाया गया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर उनका मोबाइल जब्त करवा दिया गया और जिलाधिकारी के कक्ष में भेजा गया। अंदर पहुंचते ही जिलाधिकारी ने कथित रूप से उन्हें अपशब्द कहे और डंडे से मारा।

तुम्हें तो मारना चाहिए, जो करना है कर लो

अरुण सचदेव का आरोप है कि जिलाधिकारी ने उन्हें कहा कि तुम खुद को हीरो समझते हो? तुमसे बड़ा हीरो मैं हूं। तुम्हें डंडे से मारना चाहिए। इसके बाद दो-तीन डंडे मारते हुए कहा, जा, जहां बताना है बता दे, मेरा कोई कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।

Advertisment

मानसिक उत्पीड़न का आरोप

अधिशासी अभियंता ने इस पूरे घटनाक्रम को स्वप्न जैसा और आत्मसम्मान को कुचलने वाला बताया है। उन्होंने विभागध्यक्ष को पत्र लिखकर शासन से उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

डीएम खामोश

Advertisment

फिलहाल जिलाधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। मामला शासन तक पहुंच चुका है और उच्च स्तरीय जांच की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें :Ahmedabad Plane Crash: उड़ान में बाधक बन रहीं ऊंची ईमारतें, एयरपोर्ट के एतराज के बाद भी एलडीए खामोश

यह भी पढ़ें :Corruption का कलंक : शिक्षा विभाग के बाबू के पास 7 लग्जरी भवन, 9 गाड़ियां और करोड़ों की अवैध संपत्ति

यह भी पढ़ें :UP News: यादव जी 2023 में दरोगा बने और 2025 में हुए गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

Lucknow lucknow latest news lucknowcity
Advertisment
Advertisment