/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/screenshot_2025-10-13-19-58-57-51_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-13-20-39-34.jpg)
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर Photograph: (YBN)
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) बबलू कुमार की अध्यक्षता में आज आगामी दीपावली और छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।
नगर निगम ने टीमें की गठित
बैठक में सबसे पहले जिलाधिकारी द्वारा छठ पूजा और दीपावली के पर्व को देखते हुए नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मांगी गई। जिसके सम्बन्ध में नगर आयुक्त गौरव कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि दीपावली के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, पर्याप्त मार्ग प्रकाश व्यवस्था, इलेक्ट्रिक पोल्स पर स्पाइरल लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए टीमें गठित करते हुए अभियान के रूप में कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लोहिया पथ और नगर निगम के चौराहों में फैंसी लाइटिंग के द्वारा सजावट कराई जा रहीं है। वहीं छठ पूजा के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों पर साफ सफाई, घाटों की मरम्मत आदि के लिए टीमें बनाते हुए कार्य किया जा रहा है।
घाटों पर साफ सफाई के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट और अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम क्षेत्र में जोनल अधिकारी के साथ और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी और ईओ नगर पंचायत के साथ अपने अपने क्षेत्रों में स्थित घाटों पर साफ सफाई और सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रवार घाटों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराते हुए विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि छठ पूजा के दृष्टिगत सभी घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था, सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग की व्यवस्था और नावों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सख्त निर्देश दिए
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को दीपावली और छठ पूजा के पर्व के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मेंटिनेंस का कार्य कराया जा रहा है और आकस्मिक फॉल्ट के त्वरित निस्तारण के लिए 24x7 टीमों का गठन किया जा चुका है।