/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/kanwar-yatra3-2025-07-11-08-43-30.jpg)
जिलाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।सावन मास के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने डालीगंज स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंदिर पहुंचने वाले मार्गों, परिसर और श्रद्धालु व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि मंदिर मार्ग पर लगी सभी स्ट्रीट लाइट्स की जांच की जाए और जो खराब हैं उन्हें तुरंत बदला जाए, ताकि रात्रि में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम ने बताया कि श्रावण मास में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिस कारण बंधे के नीचे वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है और केवल पैदल यातायात ही संचालित होता है।
मंदिर के पास एम्बुलेंस व मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने के निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर के आसपास सफाई व्यवस्था पुख्ता हो और महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था अलग-अलग कतारों के माध्यम से कराई जाए। स्थानीय पुलिस के समन्वय से पार्किंग प्लान व भीड़ प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया।स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि मंदिर के पास एम्बुलेंस व मेडिकल कैंप की व्यवस्था रहे। नगर निगम द्वारा पेयजल टैंकरों की व्यवस्था की भी बात कही गई ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त, एसडीएम सदर मनोज सिंह, एसीपी नेहा त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अमर सिंह, प्रभारी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत व लोक निर्माण विभाग, जोनल अधिकारी नगर निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश
यह भी पढ़ें : Crime News: ट्यूबवेल पर नहाने गई सात साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार