Advertisment

मंत्री को ढूंढते-ढूंढते कुत्ता पहुंचा स्वास्थ्य भवन, Akhilesh Yadav का डिप्टी सीएम पर तीखा तंज

स्वास्थ्य विभाग की छठी मंजिल पर निदेशक कार्यालय के बाहर आवारा कुत्ता के घूमने और पुलिस स्टेशन की तीसरे तल पर सांड के पहुंचने कर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
Deepak Yadav
akhilesh yadav

अखिलेश यादव का डिप्टी सीएम पर तीखा तंज Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में जानवरों की घुसपैठ के मामले आए दिन सामने आते हैं। कभी अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी पर आवारा कुत्ता आराम फरमाते नजर आता है। तो कहीं सांड को भगाने में स्टॉफ हलकान दिखता है। ऐसे दो ताजा मामले सामने आए हैं। इस पर समाजवादी पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार खासकर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तीखा हमला बोला है।

डिप्टी सीएम  पर साधा निशाना

प्रदेश की सरकारी व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। स्वास्थ्य भवन की छठी मंजिल पर आवारा कुत्ता के घूमने और पुलिस स्टेशन की तीसरे तल पर सांड के पहुंचने कर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दोनों मामलों को लेकर सपा प्रमुख ने तीखा व्यंग्य करते हएु एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि DCM जी क्या ये भी स्वास्थ्य मंत्री जी को ढूंढते-ढूंढते यहां तक पहुंच गया? कृपया ‘बयान’ नहीं, ‘श्वान’ पर ध्यान दें। भाजपा जाए तो स्वास्थ्य आए। 

थाने की सुरक्षा में चूक हो सकती है घातक

इससे पहले अखिलेश यादव ने बदायूं में पुलिस स्टेशन के तीसरे तल पर पहुंचे सांड का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पशुओं में मानव जैसा दिमाग नहीं होता है लेकिन मानव के पास तो वो दिमाग होता है कि वो पशुता जैसा व्यवहार न करे। सवाल ये है कि जब सांड बदायूं के पुलिस स्टेशन की तीसरी मंजिल तक चढ़ रहा था तो क्या कोई भी मुस्तैद पुलिसवाला वहां नहीं था, ऐसी लापरवाही किसी अन्य रूप में भी घातक हो सकती है या थाने की सुरक्षा में चूक भी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अंधे-बहरे होकर बैठे हो : अधिकारियों पर बरसे ऊर्जा मंत्री, कहा- फील्ड में जाएं, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें- मस्जिद में सपा की बैठक: BJP का आरोप- राम मंदिर को बताया राजनीतिक प्रोजोक्ट और मस्जिद में सियासत, अखिलेश का तगड़ा पलटवार

यह भी पढ़ें- सरकार और निदेशालय ने दिव्यांग महागठबंधन को वार्ता के लिए बुलाया, मांगें पूरी न होने पर 30 को प्रदर्शन का ऐलान

यह भी पढ़ें- फाइलेरिया उन्मूलन को UPSRLM और बेसिक शिक्षा विभाग आए साथ

Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment