/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/akhilesh-yadav-2025-07-24-11-18-31.jpg)
अखिलेश यादव का डिप्टी सीएम पर तीखा तंज Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में जानवरों की घुसपैठ के मामले आए दिन सामने आते हैं। कभी अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी पर आवारा कुत्ता आराम फरमाते नजर आता है। तो कहीं सांड को भगाने में स्टॉफ हलकान दिखता है। ऐसे दो ताजा मामले सामने आए हैं। इस पर समाजवादी पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार खासकर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तीखा हमला बोला है।
डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
प्रदेश की सरकारी व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। स्वास्थ्य भवन की छठी मंजिल पर आवारा कुत्ता के घूमने और पुलिस स्टेशन की तीसरे तल पर सांड के पहुंचने कर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दोनों मामलों को लेकर सपा प्रमुख ने तीखा व्यंग्य करते हएु एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि DCM जी क्या ये भी स्वास्थ्य मंत्री जी को ढूंढते-ढूंढते यहां तक पहुंच गया? कृपया ‘बयान’ नहीं, ‘श्वान’ पर ध्यान दें। भाजपा जाए तो स्वास्थ्य आए।
थाने की सुरक्षा में चूक हो सकती है घातक
इससे पहले अखिलेश यादव ने बदायूं में पुलिस स्टेशन के तीसरे तल पर पहुंचे सांड का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पशुओं में मानव जैसा दिमाग नहीं होता है लेकिन मानव के पास तो वो दिमाग होता है कि वो पशुता जैसा व्यवहार न करे। सवाल ये है कि जब सांड बदायूं के पुलिस स्टेशन की तीसरी मंजिल तक चढ़ रहा था तो क्या कोई भी मुस्तैद पुलिसवाला वहां नहीं था, ऐसी लापरवाही किसी अन्य रूप में भी घातक हो सकती है या थाने की सुरक्षा में चूक भी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- फाइलेरिया उन्मूलन को UPSRLM और बेसिक शिक्षा विभाग आए साथ