Advertisment

Crime News:कचहरी से दहेज उत्पीड़न का आरोपी मो. जैद पुलिस अभिरक्षा से फरार

लखनऊ की वजीरगंज कचहरी में दहेज उत्पीड़न केस का आरोपी मो. जैद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था, जहां बाथरूम ले जाते समय उसने सिपाहियों को धक्का देकर भाग लिया।

author-image
Shishir Patel
photo

पुलिस की अभिरक्षा से भागा आरोपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के वजीरगंज में पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां स्थित कचहरी परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी सआदतगंज निवासी मो. जैद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी को वर्ष 2000 में हुसैनगंज थाने में दर्ज मुकदमे के तहत गोसाईगंज जेल से कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था।

बाथरूम ले जाते समय धक्का देकर हो गया फरार 

कोर्ट परिसर स्थित लॉकअप में आरोपी को रखा गया था, जहां से हेड कांस्टेबल फरीद अहमद और मुकीम उसे एसीजेएम-1 की कोर्ट में पेशी पर ले गए। शाम करीब चार बजे दोनों सिपाही लॉकअप प्रभारी दरोगा विपिन सिंह के पास पहुंचे और बताया कि पेशी के बाद बाथरूम ले जाते वक्त मो. जैद उन्हें धक्का देकर फरार हो गया। सिपाहियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

ड्यूटी में तैनात दोनों सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज 

घटना की जानकारी पर पूरे परिसर में तलाशी ली गई, मगर जैद का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः लॉकअप प्रभारी दरोगा विपिन सिंह ने आरोपी मो. जैद और दोनों सिपाहियों के खिलाफ वजीरगंज थाने में आईपीसी की धारा 261 और 262 के तहत केस दर्ज कराया। एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने दोनों सिपाहियों के निलंबन की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें :Crime News: प्रेमी ने किशोरी को नशीला खिलाकर दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें :यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment