Advertisment

Crime News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं से 3.110 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 21.77 करोड़

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला तस्करों से 3.110 किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

author-image
Shishir Patel
Charbagh Railway Station

चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में संघन जांच करतीं DRI की टीम ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैग के अंदर कपड़े के अंदर कई पैकेट में छिपा कर रख गए थे 

DRI को गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाते समय दो महिला यात्री भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर सफर कर रही हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद DRI की टीम ने चारबाग स्टेशन पर सघन निगरानी शुरू की और ट्रेन के पहुंचते ही संदिग्ध महिलाओं की पहचान गुप्त रूप से की।जांच के दौरान दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर कपड़ों की तहों के बीच कई पैकेट छिपाकर रखे गए थे। इन पैकेटों में सफेद रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला। मौके पर एनडीपीएस फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई, जिसमें पदार्थ हेरोइन पाया गया।

इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता की जताई जा रही संभावना 

DRI टीम ने तत्काल दोनों महिलाओं को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार इतनी मात्रा में हेरोइन की तस्करी संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।हेरोइन अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसके अवैध व्यापार से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य नुकसान, अपराध और सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। DRI ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: एएनटीएफ मेरठ की बड़ी सफलता, हरियाणा में 238 किलो गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप

news Lucknow
Advertisment
Advertisment