/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/public-drinking-of-alcohol-in-balaganj-2025-07-19-14-05-24.jpeg)
ठाकुरगंज में खुलेआम शराबखोरी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित बालागंज चौकी के पास इन दिनों शाम होते ही शराबियों का हुजूम उमड़ पड़ता है। सड़क किनारे बोतल और केन लेकर लोग खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं। जहां एक ओर सरकार नशामुक्ति अभियान चला रही है, वहीं यह इलाका नशे का अड्डा बनता जा रहा है। चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शराब का खुला सेवन यह दर्शाता है कि प्रशासन और आबकारी विभाग की पकड़ इस क्षेत्र में कमजोर होती जा रही है।
राहगीरों में बढ़ी असुरक्षा की भावना
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हर शाम शराबियों की भीड़ लगती है, जिससे महिलाओं और राहगीरों को परेशानी होती है। माहौल असुरक्षित होता जा रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। स्थिति यह है कि अब नशेबाजों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है।
नशे का चलन और बढ़ा
क्षेत्रीय विधायक ने नशामुक्ति के लिए कई प्रयास किए, लेकिन उसका कोई असर जमीन पर नजर नहीं आ रहा है। जितना मना किया गया, उतना ही नशे का चलन और बढ़ता गया। विधायक की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि आबकारी विभाग पूरे मामले पर मौन धारण किए हुए है। आम जनता और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में फिर से कानून व्यवस्था और शांति बहाल हो सके।
अवैध दुकानों से वैध कारोबार प्रभावित
जीबी मार्ग स्थित मॉडल शॉप के मालिक विवेक सिंह ने प्रशासन से शिकायत की है कि पास की कम्पोजिट दुकानों-पुराना हरदोई बस अड्डा के पास स्थित हर्षल यादव कि दुकान और लाटूस रोड स्थित प्रीति जायसवाल कि दुकान पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब और बियर पिलाई जा रही है। यह गतिविधि उनकी वैध रूप से संचालित मॉडल शॉप की बिक्री को प्रभावित कर रही है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
विवेक सिंह ने बताया कि उनकी मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस और कोटा कम्पोजिट दुकानों की तुलना में कहीं अधिक है। अवैध प्रतिस्पर्धा के कारण उनका वार्षिक कोटा पूरा करना कठिन हो गया है, जिससे आर्थिक दंड की आशंका है। उन्होंने संबंधित दुकानदारों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने राजस्व हित में और समान व्यवसायिक अवसर बनाए रखने के लिए प्रशासन से उपरोक्त कम्पोजिट दुकानों पर अवैध शराब पिलाने की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की एक कम्पोजिट मॉडल शॉप पर खुलेआम शराब और बीयर पिलाने की लगातार शिकायतों के चलते चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीर बहादुर ने शॉप संचालक को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया कि शॉप के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब सेवन हो रहा है, जो आबकारी नियमों का उल्लंघन है। पूर्व में कई बार मौखिक निर्देश दिए जाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी नियमों का पालन नहीं हुआ तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- टमाटर ने दिखाए तेवर, बारिश की वजह से हरी सब्जियों के दाम बढ़े
यह भी पढ़ें- कृषि फीडर से ही दिए जाएं नलकूप कनेक्शन, UPPCL अध्यक्ष बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम