/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/tomatoes-2025-07-19-10-23-48.jpg)
टमाटर ने दिखाए तेवर Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बरसात में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सबसे ज्यादा टमाटर के दाम बढ़े हैं। फुटकर बाजार में 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर बारिश होती रही तो टमाटर के दाम अभी और ऊपर जाएंगे। टमाटर के साथ लौकी, भिंडी, तोरई और शिमला मिर्च के दामों में भी 10 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है।
थोक मंडी में टमाटर 22 से 30 रुपये किलो
भारतीय किसान व आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन दुबग्गा फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी ने बताया कि थोक मंडी में टमाटर 22 से 30 रुपये किलो टमाटर है। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से मंडी में हरी सब्जियों समेत टमाटर की आमद कम हो गयी है। जो प्याज फुटकर बाजार में 25 से 30 रुपये किलो है वह थोक मंडी में 12 से 16 रुपये किलो बिक रहा है।
लौकी फुटकर में 40, थोक में 12 से 14 रुपये किलो
उन्होंने बताया कि फुटकर बाजार में इस समय लौकी 40 रुपये किलो है, जबकि थोक में 12 से 14 रुपये किलो, वही भिंडी थोक बाजार में 20 से 24 रुपये किलो बिक रही है। इसके अलावा तोरई भी फुटकर में 40 रुपये किलो है पर थोक में 18 से 22 रुपये किलो, कद्दू भी 15 से 20 रुपये किलो है। उन्होंने बताया कि पास इलाकों से जैसे-जैसे हरी सब्जियों की आमद कम होती जाएगी हरी सब्जियों के दाम बढ़ते जाएंगे।
यह भी पढ़ें- कृषि फीडर से ही दिए जाएं नलकूप कनेक्शन, UPPCL अध्यक्ष बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और निजीकरण नहीं मंजूर, जनसुनवाइयों में फूटा जनाक्रोश
vegetable prices inflation | vegetable prices