Advertisment

Vegetables Price : टमाटर ने दिखाए तेवर, बारिश की वजह से हरी सब्जियों के दाम बढ़े

भारतीय किसान व आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन दुबग्गा फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी ने बताया कि थोक मंडी में टमाटर 22 से 30 रुपये किलो टमाटर है। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से मंडी में हरी सब्जियों समेत टमाटर की आमद कम हो गयी है।

author-image
Deepak Yadav
tomatoes

टमाटर ने दिखाए तेवर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बरसात में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सबसे ज्यादा टमाटर के दाम बढ़े हैं। फुटकर बाजार में 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर बारिश होती रही तो टमाटर के दाम अभी और ऊपर जाएंगे। टमाटर के साथ लौकी, भिंडी, तोरई और शिमला मिर्च के दामों में भी 10 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है। 

Advertisment

थोक मंडी में टमाटर 22 से 30 रुपये किलो

भारतीय किसान व आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन दुबग्गा फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी ने बताया कि थोक मंडी में टमाटर 22 से 30 रुपये किलो टमाटर है। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से मंडी में हरी सब्जियों समेत टमाटर की आमद कम हो गयी है। जो प्याज फुटकर बाजार में 25 से 30 रुपये किलो है वह थोक मंडी में 12 से 16 रुपये किलो बिक रहा है।

लौकी फुटकर में 40, थोक में 12 से 14 रुपये किलो

Advertisment

उन्होंने बताया कि फुटकर बाजार में इस समय लौकी 40 रुपये किलो है, जबकि थोक में 12 से 14 रुपये किलो, वही भिंडी थोक बाजार में 20 से 24 रुपये किलो बिक रही है। इसके अलावा तोरई भी फुटकर में 40 रुपये किलो है पर थोक में 18 से 22 रुपये किलो, कद्दू भी 15 से 20 रुपये किलो है। उन्होंने बताया कि पास इलाकों से जैसे-जैसे हरी सब्जियों की आमद कम होती जाएगी हरी सब्जियों के दाम बढ़ते जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कृषि फीडर से ही दिए जाएं नलकूप कनेक्शन, UPPCL अध्यक्ष बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Advertisment

यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और ​निजीकरण नहीं मंजूर, जनसुनवाइयों में फूटा जनाक्रोश

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं से मारपीट : प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से मिला, आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

vegetable prices inflation | vegetable prices

vegetable prices inflation
Advertisment
Advertisment