Advertisment

कृषि फीडर से ही दिए जाएं नलकूप कनेक्शन, UPPCL अध्यक्ष बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने कहा कि बिजली चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने, ओवर लोडिंग समाप्त करने की योजना बनायी जाये। जिससे विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनायी जा सके।

author-image
Deepak Yadav
ashish goel

कृषि फीडर से ही दिए जाएं नलकूप कनेक्शन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये बिजनेस प्लान में होने वाले कार्यों की शुक्रवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने समीक्षा की। शक्ति भवन में अध्यक्ष ने अधिकरियों को निर्देश दिए कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित कार्यों की की गहन समीक्षा हो। इन कार्यों का मुख्यालय स्तर पर अभियान चलाकर स्टीमेट चेक कर लें। छोटी-छोटी चीजों की भी उपयोगिता और कीमतें चेक कर ली जायें। कहीं भी लापरवाही सामने आयी तो जिम्मेदारी तय की जायेगी।

Advertisment

पिछले वर्ष के नलकूप कनेक्शनों की जांच के आदेश

अध्यक्ष ने कहा कि बिजली चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने, ओवर लोडिंग समाप्त करने की योजना बनायी जाये। जिससे विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनायी जा सके। डॉ गोयल ने निर्देशित किया कि नये नलकूप कनेक्शन केवल कृषि फीडरों ही दिये जायें। इसमें  पिछले एक वर्ष में दिये गये नलकूप कनेक्शन की भी जंच करा ली जाये कि सही फीडर से कनेक्शन दिये गये है या नहीं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। आने वाले महीनों में गर्मी की तुलना में क्षतिग्रस्ता कम होती है। 

बिल रिवीजन कैम्पों का लाभ लें उपभोक्ता

Advertisment

डॉ आशीष गोयल ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि प्रदेश में चल रहे बिल सुधार कैम्पों का लाभ लेकर अपना गलत विद्युत बिल ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें। जिससे आगे उन्हें कोई परेशानी न हों। गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के 19 जुलाई तक बिल सुधार महाभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने, नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबन्धित शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में  मेगा शिविरों का आयोजन हो रहा है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और ​निजीकरण नहीं मंजूर, जनसुनवाइयों में फूटा जनाक्रोश

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं से मारपीट : प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से मिला, आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

electricity
Advertisment
Advertisment