/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/ashish-goel-2025-07-18-23-18-51.jpg)
कृषि फीडर से ही दिए जाएं नलकूप कनेक्शन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये बिजनेस प्लान में होने वाले कार्यों की शुक्रवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने समीक्षा की। शक्ति भवन में अध्यक्ष ने अधिकरियों को निर्देश दिए कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित कार्यों की की गहन समीक्षा हो। इन कार्यों का मुख्यालय स्तर पर अभियान चलाकर स्टीमेट चेक कर लें। छोटी-छोटी चीजों की भी उपयोगिता और कीमतें चेक कर ली जायें। कहीं भी लापरवाही सामने आयी तो जिम्मेदारी तय की जायेगी।
पिछले वर्ष के नलकूप कनेक्शनों की जांच के आदेश
अध्यक्ष ने कहा कि बिजली चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने, ओवर लोडिंग समाप्त करने की योजना बनायी जाये। जिससे विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनायी जा सके। डॉ गोयल ने निर्देशित किया कि नये नलकूप कनेक्शन केवल कृषि फीडरों ही दिये जायें। इसमें पिछले एक वर्ष में दिये गये नलकूप कनेक्शन की भी जंच करा ली जाये कि सही फीडर से कनेक्शन दिये गये है या नहीं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। आने वाले महीनों में गर्मी की तुलना में क्षतिग्रस्ता कम होती है।
बिल रिवीजन कैम्पों का लाभ लें उपभोक्ता
डॉ आशीष गोयल ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि प्रदेश में चल रहे बिल सुधार कैम्पों का लाभ लेकर अपना गलत विद्युत बिल ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें। जिससे आगे उन्हें कोई परेशानी न हों। गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के 19 जुलाई तक बिल सुधार महाभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने, नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबन्धित शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में मेगा शिविरों का आयोजन हो रहा है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और निजीकरण नहीं मंजूर, जनसुनवाइयों में फूटा जनाक्रोश