/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/chawk-stadium-lucknow-2025-07-18-18-59-15.jpg)
डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 19 से Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कराटे के जज्बे, जुनून और जौहर से लखनऊ एक बार फिर गुलजार होने को तैयार है। दरअसल द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 19 और 20 जुलाई को चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देशीय हाल में होगा। दो दिवसीय चैंपियनशिप में यूपी सहित सात राज्यों के 600 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में यूपी वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन की ओर से चैंपियनशिप आयोजित होगी।
600 खिलाड़ियों के बीच 140 स्वर्ण पदकों के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
आयोजन समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया शुक्रवार को बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, झारखंड, गोवा, पश्चिम बंगाल, पंजाब व राजस्थान की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें सबसे बड़ा दल उत्तर प्रदेश का होगा। अध्यक्ष के अनुसार, चैंपियनशिप के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन भी मापा गया। सचिव संतोष कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 140 स्वर्ण, 140 रजत और 280 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।
चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 19 जुलाई को
चैंपियनशिप का आयोजन सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में होगा। इसमें बालक व बालिकाओ में कुमिते के 110 भार वर्ग व काता की 30 श्रेणियों सहित कुल 140 वर्गो में स्पर्धाएं आयोजित होंगी। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया करेंगे।
यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और निजीकरण नहीं मंजूर, जनसुनवाइयों में फूटा जनाक्रोश
यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री के दौरे का फर्जी बिल भेजने में तत्कालीन एक्सईएन निलंबित
sports news | WMSKF All India Karate Championship