Advertisment

Crime News: काकोरी में ई-ऑटो सवार बदमाशों का तांडव, किसान के घर डकैती और ग्रामीणों ने सात पकड़े

लखनऊ के काकोरी स्थित सकरा गांव में ई-ऑटो सवार बदमाशों ने किसान केशन गौतम के घर पर डकैती की। विरोध करने पर बेटे सूरज को धारदार हथियार से घायल कर दिया। बदमाश भागते समय तीन और घरों में चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने सात बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

author-image
Shishir Patel
Kakori Dacoity Case 1

बदमाशों की पिटाई से घायल हुआ सूरज, साथ ही घटना की जानकारी देते ग्रामीण।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के काकोरी क्षेत्र के सकरा गांव में मंगलवार रात ई-ऑटो सवार बदमाशों ने आतंक मचाया। आधी रात को हथियारबंद बदमाश किसान केशन गौतम के घर में घुसे और विरोध करने पर उनके बेटे सूरज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बदमाश किसान की पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट कर मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले।

ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया

वारदात के बाद जब ग्रामीणों ने शोर सुना तो बदमाश भागते हुए आसपास के तीन और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर निकलने लगे। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया और सातों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ई-ऑटो की तलाशी में चाकू, लोहे की रॉड, धारदार हथियार, टॉर्च और लूटे गए मोबाइल बरामद हुए। ग्रामीणों के मुताबिक, बदमाशों ने किसान के घर से निकलते समय मंदिर का दान पात्र भी उठा लिया और अन्य घरों से नकदी, मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड चुरा लिए। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।

Kakori Dacoity Case
किसान के घर डकैती डालने वाले पकड़े गए बदमाश ।

गिरफ्तार अभियुक्त सीतापुर और बराबंकी के रहने वाले 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विनोद वर्मा पुत्र श्रीराम निवासी समरदहा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर, इन्दल पुत्र हरिहर निवासी पासिनपुरवा मजरा दहला थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर, रामखेलावन पुत्र पैरूलाल निवासी मगदापुर थाना थानगांव जनपद सीतापुर, धनेश पासी पुत्र हरिहर निवासी पासिनपुरवा मजरा दहला थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर, मनोहर उर्फ दिनेश पुत्र दीनबन्धु निवासी अहिबरनपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर, नरेश पुत्र शम्भू निवासी अहिबरनपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर, विमल पुत्र राममनोरथ निवासी खदरा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी है।

ऑटो से घूम घूमकर चोरी की घटनाओं को देते है अंजाम 

काकोरी पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर काकोरी सतीष चंद्र राठौर ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है । पूछने पर सभी अभियुक्तगणों द्वारा कल ग्राम सकरा में की गयी चोरियों को स्वीकार किया गया तथा बरामद मोबाइल उन्ही चारो चोरियों के होना बताया तथा पूछने पर बताया कि एक संगठित गैंग बनाकर इसी आटो से चोरी करने निकलते है । हम लोगों लखनऊ व अन्य जनपदों में चोरियां की है ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 473 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, लेकर जा रहे थे बिहार

यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment