Advertisment

E-GOVERNANCE: निवेश मित्र पोर्टल से अब उद्यमियों को मिल रहीं 37 प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं

ई-गवर्नेंस की मिसाल बना यूपी, योगी सरकार के प्रयासों से उद्यमियों को मिल रही स्मार्ट सुविधाएं। ड्रोन सर्वे से लेकर जीआईएस पोर्टल तक, तकनीक के सहारे यूपीसीडा बना रहा विकास का नया नक्शा। नीलामी प्रक्रिया और स्टांप शुल्क में सुधार से उद्यमियों को राहत।

author-image
Vivek Srivastav
E-GOVERNANCE

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार औद्योगिक विकास के क्षेत्र में लगातार नए मानक स्थापित कर रही है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा ई-गवर्नेंस के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का डिजिटल क्रियान्वयन प्रदेश को ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की दिशा में अग्रणी बना रहा है। निवेश मित्र पोर्टल के जरिये उद्यमियों को अब 37 प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन मिल रही हैं। बीते 5 वर्षों में ऑनलाइन आवेदनों की संख्या और उनके त्वरित निस्तारण में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। 2024-25 में कुल 9719 आवेदन निस्तारित किए गए, जो 2020-21 के 6094 आवेदनों की तुलना में लगभग 60% की वृद्धि दर्शाता है।

Advertisment

उद्यमियों की संतुष्टि में भी हुई वृद्धि

उद्यमियों की संतुष्टि भी योगी सरकार(CM Yogi Adityanath) की नीतियों की सफलता का प्रमाण है। 2024-25 में ‘निवेश मित्र’ पर प्राप्त फीडबैक स्तर पर 96.63% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय उन्नति है। सरकार ने भूमि आवंटन की प्रक्रिया को भी अधिक पारदर्शी और समयबद्ध बनाया है। अब मेगा इकाइयों को केवल 15 दिनों में भूमि आवंटन किया जा रहा है, वहीं सामान्य ई-नीलामी प्रक्रिया में भी समय सीमा को 30 दिन से घटाकर 15 दिन कर दिया गया है। इसके साथ ही वित्तीय संस्थानों द्वारा दोहरे स्टांप शुल्क से छूट दी गई है, जिससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ा है।

उद्यमियों को मिल रहा तकनीक सक्षम वातावरण 

Advertisment

योगी सरकार की मंशा साफ है  कि निवेशकों को सरल, पारदर्शी और तकनीक-सक्षम वातावरण देना, ताकि उत्तर प्रदेश जल्द ही भारत का औद्योगिक इंजन बन सके। इसके तहत यूपीसीडा ने तकनीक को पूरी तरह से अपनाते हुए जीआईएस वन मैप पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्रों का ड्रोन सर्वेक्षण और अतिक्रमित प्लॉट्स की पहचान की जा रही है। साथ ही, एमआईएस, ओबीपीएएस सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएम गति शक्ति के साथ एकीकरण और पैच प्रबंधन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन जैसी पहलें उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक राज्यों की कतार में लाकर खड़ा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News : विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी ने हजरतगंज के अपार्टमेंट में क्‍यों किया हाईवोल्टेज ड्रामा?

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

Advertisment

CM yogi CM Yogi Adityanath latest lucknow news in hindi CM Yogi Adityanath lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment