/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/raja-bhaiya-2025-07-02-12-53-18.jpg)
भानवी सिंह पहुंची अपने मां के घर, नहीं खुला गेट, वीडियो वायरल ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की सियासत में दबदबा रखने वाले प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार रात उनकी पत्नी भानवी सिंह अपनी मां के घर पहुंचीं तो परिवार के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। इसे लेकर भानवी सिंह भड़क गईं और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भानवी सिंह को समझाबुझाकर शांत कराने के बाद वापस भेज दिया।
राजा भैया से रिश्तों में दरार आने के बाद से दिल्ली में रहने लगीं भानवी
बता दें कि भानवी सिंह बस्ती राजघराने के कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं। उनका जन्म 10 जुलाई, 1974 को बस्ती में हुआ था। उन्होंने बस्ती और लखनऊ में पढ़ाई की। भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में उनकी शादी हुई।दोनों के 4 बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे शिवराज प्रताप सिंह, बृजराज प्रताप सिंह और दो बेटियां राघवी, बृजेश्वरी सिंह हैं। शादी के समय राजा भैया करीब 25 साल के थे। कुछ साल से दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई थी। इस बीच भानवी सिंह, राजा भैया से अलग होकर अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगी हैं।
मंगलवार की देर रात पहुंची थीं मां से मिलने, परिजनों ने नहीं खोला दरवाजा
मंगलवार को किसी काम के सिलसिले में भावनी सिंह लखनऊ पहुंचीं और रात को अपनी मां से मिलने सिल्वर ओक अपार्टमेंट आईं। इस दौरान परिवार के लोगों ने फ्लैट का दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद अपार्टमेंट के बाहर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मामला बिगड़ता देख भानवी की बहन ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझाबुझाकर भानवी सिंह को शांत कराकर वापस भेज दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें :वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!
यह भी पढ़ें :UP News: रेल किराया बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार : मायावती