/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/ed-action-2025-08-26-08-03-04.jpg)
नीतू उर्फ नसरीन व छांगुर।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली है। बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके से जुड़े इस मामले में ईडी ने सोमवार को 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियां जब्त कीं।
कुर्क की गई संपत्तियां छांगुर और उससे जुड़े लोगों के नाम पर दर्ज
ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की गई है। कुर्क की गई संपत्तियां छांगुर और उससे जुड़े लोगों के नाम पर दर्ज हैं। एजेंसी के अनुसार, इन संपत्तियों को धर्मांतरण के लिए की जा रही अवैध गतिविधियों और विदेश से प्राप्त फंडिंग के जरिए अर्जित किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि इन पैसों का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों में किया जा रहा था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं।
छांगुर के खिलाफ धन शोधन का केस दर्ज कर जांच शुरू
जांच एजेंसियों ने छांगुर और उसके नेटवर्क से जुड़े करीब 40 बैंक खातों की जानकारी हासिल की थी, जिनमें विदेशों से करोड़ों रुपये आने के साक्ष्य मिले। आरोप है कि इन्हीं पैसों के सहारे हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इन सुरागों के आधार पर ईडी ने छांगुर के खिलाफ धन शोधन का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।ईडी की इस ताजा कार्रवाई को अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक कार्रवाई माना जा रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: विभूतिखंड में एंबुलेंस चालक का शव मिलने से सनसनी
यह भी पढ़ें: Crime News:महाराष्ट्र से दबोचा गया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी सुधीर केसरवानी
यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का तंज, अब नहीं चल रहा बुलडोजर, शायद टैरिफ लग गया है!