Advertisment

Action: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अनिल मिठास की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ईडी लखनऊ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) के प्रमोटर अनिल मिठास की लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। जांच में 126 करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आई। अनिल मिठास पहले से न्यायिक हिरासत में हैं।

author-image
Shishir Patel
ED Lucknow

फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) की अरण्य परियोजना से जुड़े मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कंपनी के प्रमोटर अनिल मिठास (HUF) की करीब 100.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है।

कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्य बरामद 

ईडी ने यह कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर की है, जिनमें अनिल मिठास, मधु मिठास और यूएफएचएल के अन्य शीर्ष अधिकारियों के नाम शामिल हैं।ईडी की जांच में सामने आया कि यूएफएचएल के प्रमोटर अनिल मिठास ने लगभग 126.30 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी। इसी मामले में ईडी ने 16 अप्रैल 2025 को उन्हें गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।इसके बाद 17 अप्रैल 2025 को ईडी ने विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें- इकाना में मेरठ और काशी के बीच खिताबी जंग, जानें मैच से पहले क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

news Lucknow
Advertisment
Advertisment