/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/ed-lucknow-2025-09-09-00-01-52.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) की अरण्य परियोजना से जुड़े मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कंपनी के प्रमोटर अनिल मिठास (HUF) की करीब 100.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है।
कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्य बरामद
ईडी ने यह कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर की है, जिनमें अनिल मिठास, मधु मिठास और यूएफएचएल के अन्य शीर्ष अधिकारियों के नाम शामिल हैं।ईडी की जांच में सामने आया कि यूएफएचएल के प्रमोटर अनिल मिठास ने लगभग 126.30 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी। इसी मामले में ईडी ने 16 अप्रैल 2025 को उन्हें गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।इसके बाद 17 अप्रैल 2025 को ईडी ने विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता