Advertisment

UP T20 Final : इकाना में मेरठ और काशी के बीच खिताबी जंग, जानें मैच से पहले क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान

क्वालिफायर-1 में काशी ने मेरठ को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी ओर मेरठ को अपने कप्तान रिंकू सिंह की कमी खलेगी, क्योंकि वह एशिया कप टीम के साथ जुड़ चुके हैं। 

author-image
Deepak Yadav
UP T20 Final

इकाना में मेरठ और काशी में खिताबी जंग Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी टी-20 लीग का फाइनल आज शाम अटल बिहारी वाजयेपी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजदा चैंपियन मेरठ मारविक्स का सामना इस सीजन की सबसे दामदार टीम काशी रुद्रास से होगा। मुकाबला 7:30 बजे शुरू होगा और दर्शकों को एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

मेरठ को रिंकू सिंह की कमी खलेगी

इस सीजन में काशी रुद्रास ने लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। क्वालिफायर-1 में काशी ने मेरठ को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी ओर मेरठ को अपने कप्तान रिंकू सिंह की कमी खलेगी, क्योंकि वह एशिया कप टीम के साथ जुड़ चुके हैं। 

क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

काशी रुद्रास जहां दूसरी बार खिताब जीतने के करीब है। वहीं मेरठ मारविक्स अपने ताज को बचाने और दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए उतरेगी। इकाना स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर रहने वाला है।

मेरठ मावेरिक्स 

माधव कौशिक (कप्तान) दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, , ऋतुराज शर्मा, सचिन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, रितिक वत्स, विशाल चौधरी, अक्षय दुबे, आदित्य कुमार सिंह, कार्तिक त्यागी, रजत संसारवाल, वैभव चौधरी, विजय कुमार, यश गर्ग, जीशान अंसारी

काशी रुद्रास

Advertisment

कर्ण शर्मा (कप्तान) अभिषेक गोस्वामी, अरनव बलियान, शुभम चौबे, सुधांशु सोनकर, उवैस अहमद, यशोवर्धन सिंह, अमर चौधरी, , ऋषभ राजपूत, सक्षम राय, उपेंद्र यादव, अटल बिहारी राय, भव्य गोयल, दीपांशु यादव, हर्ष पायल, शिवम मावी, शिवा सिंह, सुनील कुमार

क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान

यूपी टी-20 लीग के फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों टीमों ने अपनी रणनीतियों का खुलासा किया और जीत का भरोसा जताया। काशी के कप्तान करण शर्मा ने कहा कि टीम का आत्मविश्वास बुलंद है। मेरठ की ओर से माधव कौशिक ने भरोसा जताया कि उनकी टीम भी फाइनल में दमदार प्रदर्शन करेगी। यूपीसीए अध्यक्ष डीएस चौहान ने टूर्नामेंट की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यूपी का घरेलू क्रिकेट नए मुकाम पर पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

UP T20 LEAGUE 2025 | Sports News | cricket | Meerut vs Kashi

cricket Sports News UP T20 LEAGUE 2025
Advertisment
Advertisment