/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/ed-2025-08-07-12-14-24.jpg)
निकांत जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश से जुड़े भ्रष्टाचार और बैंक फ्रॉड के मामलों में गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके करीबी निकांत जैन के लखनऊ, नोएडा और मेरठ स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विशाल खंड क्षेत्र और गोल्डन ब्लॉसम रिजॉर्ट से जुड़े परिसरों में ईडी टीम की दबिश कई घंटों तक चली।निकांत जैन पर आरोप है कि वह पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश के नाम का उपयोग कर विभिन्न निवेशकों से काम करवाने के नाम पर अवैध वसूली करता था। यूपी एसटीएफ ने निकांत को इसी साल 20 मार्च को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जल्द ही एजेंसी कुछ और कर सकती है गिरफ्तारियां
गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर 16 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई थी।हालांकि एक मामले में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी थी, लेकिन दूसरी एफआईआर के चलते उनकी रिहाई नहीं हो सकी।इसके अलावा, निकांत जैन, उनके भाई सुकांत जैन और भाभी वैशाली जैन के खिलाफ इंडियन बैंक ने हजरतगंज कोतवाली में करीब 4 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बैंक प्रबंधक आशीष जिंदल की ओर से दर्ज एफआईआर में यह दावा किया गया है कि जैन परिवार ने बैंक से ऋण लेकर जानबूझकर उसका भुगतान नहीं किया।ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि रिश्वत और बैंक धोखाधड़ी के इन मामलों में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। छापों के बाद संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही एजेंसी कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है।
यह भी पढ़े : सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दोनों इनामी शूटर ढेर