Advertisment

ईडी की बड़ी कार्रवाई, निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी, 4 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी की जांच तेज

निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को लखनऊ, मेरठ और नोएडा में एक साथ छापेमारी की। निकांत पर रिश्वतखोरी और बैंक से ₹4 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप हैं।

author-image
Shishir Patel
निकांत जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।

निकांत जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश से जुड़े भ्रष्टाचार और बैंक फ्रॉड के मामलों में गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके करीबी निकांत जैन के लखनऊ, नोएडा और मेरठ स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विशाल खंड क्षेत्र और गोल्डन ब्लॉसम रिजॉर्ट से जुड़े परिसरों में ईडी टीम की दबिश कई घंटों तक चली।निकांत जैन पर आरोप है कि वह पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश के नाम का उपयोग कर विभिन्न निवेशकों से काम करवाने के नाम पर अवैध वसूली करता था। यूपी एसटीएफ ने निकांत को इसी साल 20 मार्च को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जल्द ही एजेंसी कुछ और कर सकती है गिरफ्तारियां 

गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर 16 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई थी।हालांकि एक मामले में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी थी, लेकिन दूसरी एफआईआर के चलते उनकी रिहाई नहीं हो सकी।इसके अलावा, निकांत जैन, उनके भाई सुकांत जैन और भाभी वैशाली जैन के खिलाफ इंडियन बैंक ने हजरतगंज कोतवाली में करीब 4 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बैंक प्रबंधक आशीष जिंदल की ओर से दर्ज एफआईआर में यह दावा किया गया है कि जैन परिवार ने बैंक से ऋण लेकर जानबूझकर उसका भुगतान नहीं किया।ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि रिश्वत और बैंक धोखाधड़ी के इन मामलों में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। छापों के बाद संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही एजेंसी कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है।

यह भी पढ़े : सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दोनों इनामी शूटर ढेर

यह भी पढ़े : Crime News:धर्मांतरण गिरोह से पूछताछ में चाैंकाने वाले खुलासे, मजहब बदलवाकर विदेश भेजते थे लड़कियां, फिर हर अंग का होता था सौदा

Advertisment

यह भी पढ़े : चंदे की आड़ में टैक्स चोरी, 20 राजनीतिक दलों की भूमिका उजागर, CA और वकीलों की मिलीभगत से रची गई करोड़ों की फर्जी स्कीम

यह भी पढ़ें: Crime News: पूर्वी जोन पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, बिना वैध कागजात चल रहे 35 वाहन सीज, 26,500 जुर्माना वसूला

Lucknow ED
Advertisment
Advertisment