/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/pulish-2025-08-06-18-22-24.jpg)
अभियान के दौरान पकड़े गए वाहन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी जोन में चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 35 वाहनों को सीज किया। यह अभियान बुधवार को पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिंगर व संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बब्लू कुमार के निर्देश पर संचालित किया गया।
इन पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में चला अभियान
इस अभियान में शशांक सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ व पंकज कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में दो प्रमुख चौराहों—कमता चौराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा—पर कार्रवाई की गई। मौके पर विनय कुमार द्विवेदी, एसीपी विभूतिखण्ड तथा अनिंद्य विक्रम सिंह, एसीपी गाजीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की।
26,500 रुपये का सम्मन शुल्क भी वसूला गया
चेकिंग के दौरान जब वाहन चालकों से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, तो कई चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर एमवी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत कुल 8 बस/मिनी बस व 27 चार पहिया वाहन सीज किए गए। इसके अतिरिक्त 26,500 रुपये का सम्मन शुल्क भी वसूला गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के पालन हेतु जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: आरोपी छांगुर को पुलिसिया छत्रछाया, लखनऊ में कोतवाल ने खरीदी करोड़ों की जमीन