Advertisment

ईद-उल-अजहा 2025 : निर्धारित स्‍थानों पर ही दें कुर्बानी, साफ-सफाई का रखें विशेष ध्‍यान : खालिद रशीद फरंगी महली

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद-उल-अजहा के मौके पर मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कुर्बानी के इस धार्मिक कार्य के दौरान स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखें और कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर ही की जाए।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
 ईद-उल-अजहा 2025

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली! Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद-उल-अजहा के मौके पर सलाह जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कुर्बानी के इस धार्मिक कार्य के दौरान स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्‍होंने कहा क‍ि कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर ही की जाए न क‍ि सड़कों या सार्वजनिक जगहों पर। साथ ही उन्‍होंने सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों की सलामती के लिए दुआ करने की भी बात की है। 

साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखें 

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा क‍ि यह एक धार्मिक कार्य है और इसको इस तरह से मनाएं क‍ि किसी और की भावनाएं न आहत हों। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखें। खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा क‍ि जिस भी जानवर की कुर्बानी दी जाए, उसका खून नालियों में न बहने दें। जानवर के अवशेष को कच्ची मिटटी में दफना दें ताकि वह पौधों के लिए खाद का काम कर सके।

सोशल मीडिया से दूरी रखें 

खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा क‍ि कुर्बानी के दौरान किसी भी तरह का वीडियो या फोटो न लें और न ही सोशल मीडिया पर उसे साझा करें। साथ ही कुर्बानी किए गए जानवर का एक तिहाई हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों में बांटें। इसके अलावा इस मौके पर अपने परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों की सलामती के लिए भी दुआ करें। खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा क‍ि हम सभी को सामाजिक व पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।     

यह भी पढ़ें : UP News: माफिया मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्‍बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता समाप्त

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: गोमती रिवर फ्रंट के बहाने अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

यह भी पढ़ें : UP News: पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों से हमें मिलती है सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की प्रेरणा : सीएम योगी

यह भी पढ़ें : UP News: नए डीजीपी की नियुक्ति पर क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो मायावती ने!

Advertisment
Advertisment