Advertisment

UP News: नए डीजीपी की नियुक्ति पर क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो मायावती ने!

इस बीच, बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के जरिए न केवल प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था पर निशाना साधा है बल्कि नए डीजीपी के सामने मौजूद चुनौतियों को भी सामने रखा है।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ शहर

बसपा सुप्रीमो मायावती। Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में ग‍िनती रखने वाले 1991 बैच के आईपीएस अफसर (IPS officer)राजीव कृष्ण के रूप में यूपी पुलिस(up police)को नया नेतृत्व मिला है। राजीव कृष्ण को प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी (DGP) नियुक्‍त किया गया है। उत्‍तर प्रदेश जैसे विशाल और राजनीतिक रूप से जटिल राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था संभालना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। राजीव कृष्ण नियुक्ति से पहले आए और बाद में आ रहे राजनीतिक बयान भी इसकी तस्‍दीक करते हैं क‍ि यह जिम्‍मेदारी क‍ितनी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। 

कानून-व्‍यवस्‍था पर साधा मायावती ने निशाना

इस बीच, बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के जरिए न केवल प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था पर निशाना साधा है बल्कि नए डीजीपी  के सामने मौजूद चुनौतियों को भी सामने रखा है। बसपा प्रमुख ने 'एक्‍स' पर लिखा, 'देश के विभिन्न राज्यों में से खासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यहां कानून का राज सही से नहीं चल रहा है। ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुंचाने का बड़ा चैलेन्ज। राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग व सक्रियता जरूरी।'

बसपा प्रमुख mayawati ने आगे लिखा, 'वैसे भी भारत के बहुआयामी विकास व यहां की विशाल आबादी की समग्र उन्नति में यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए, किन्तु इसके ग्रोथ इंजन बनकर उभरने के बजाय ज्यादातर अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की बदहाली को लेकर निगेटिव चर्चाओं में रहना क्या यह जन व देशहित में उचित?'
इससे साफ है क‍ि राजीव कृष्ण की राह आसान नहीं होने वाली। 

यह भी पढ़ें : UP News : अपाहिज शरीर और उजड़े परिवार, ऊर्जा विभाग के अन्याय से संविदा कार्मिकों का छलका दर्द

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: 8 करोड़ के घोटाले, ट्रांसफर-साजिश और अफसरों की भिड़ंत से इनकम टैक्स विभाग में उठा भूचाल, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

यह भी पढ़ें : Chief Minister Yogi से नवनियुक्त कार्यवाहक DGP राजीव कृष्ण ने की शिष्टाचार भेंट

यह भी पढ़ें : Crime News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 51 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

Mayawati up police
Advertisment
Advertisment