Advertisment

ईद-उल-अजहा : सीएम योगी समेत अखिलेश, मायावती ने दी हार्दिक बधाई

शनिवार को पूरे देश में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर लोगों में उत्‍साह है। सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मायावती ने भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ शहर

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूरे देश में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। खुशियों के इस पर्व पर सीएम योगी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मायावती ने भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने ईद-उल-अजहा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।

ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद

वहीं, बहुजन समाज पार्टी की मुख‍िया व प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती(mayawati) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्‍स' पर लिखा, 'इस पर्व पर देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद-उल-अजहा पर्व की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शान्ति व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं।' दी हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव( akhilesh yadav) ने 'एक्‍स' पर लिखा, 'ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद।'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : बकरीद पर 2 लाख से अधिक ने अदा की नमाज, सेना के लिए मांगी दुआ

यह भी पढ़ें : समृद्ध धान नेटवर्क : यूपी में किसानों की उन्नति की नई राह, श्रम लागत में आएगी भारी कटौती

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश का तंज, डबल इंजन सरकार में टकराहट का कारण 'इंजन' से ज्‍यादा 'ईंधन' का है, मतलब पैसों का !

यह भी पढ़ें : Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेन, 8 जून से 9 जुलाई तक बदला रहेगा रूट, पढ़ें खबर

Mayawati Akhilesh Yadav CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment