/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/uFDtG7P2pCE5mL6xWNfl.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूरे देश में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। खुशियों के इस पर्व पर सीएम योगी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मायावती ने भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने ईद-उल-अजहा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।
ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद
वहीं, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती(mayawati) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिखा, 'इस पर्व पर देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद-उल-अजहा पर्व की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शान्ति व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं।' दी हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव( akhilesh yadav) ने 'एक्स' पर लिखा, 'ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद।'
यह भी पढ़ें : Lucknow News : बकरीद पर 2 लाख से अधिक ने अदा की नमाज, सेना के लिए मांगी दुआ
यह भी पढ़ें : समृद्ध धान नेटवर्क : यूपी में किसानों की उन्नति की नई राह, श्रम लागत में आएगी भारी कटौती
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश का तंज, डबल इंजन सरकार में टकराहट का कारण 'इंजन' से ज्यादा 'ईंधन' का है, मतलब पैसों का !
यह भी पढ़ें : Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेन, 8 जून से 9 जुलाई तक बदला रहेगा रूट, पढ़ें खबर