Advertisment

Crime News : चीन के साइबर गिरोह से जुड़े अंतरराज्यीय आठ ठग गिरफ्तार, करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का खुलासा

लखनऊ पुलिस की साइबर क्राइम सेल और साइबर थाना टीम ने टेलीग्राम ऐप के ज़रिए चाइनीज साइबर ठगों से जुड़कर देशभर में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले 8 शातिर अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

साइबर ठगी का खुलासा करते डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टेलीग्राम ऐप के ज़रिए चीन के साइबर ठगों से जुड़कर पूरे देश में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। डीसीपी अपराध कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी कर रकम को USDT (क्रिप्टोकरेंसी) में बदलकर चाइनीज फ्रॉडस्टर्स को भेजा जा रहा था।

Advertisment

इनके कब्जे से 1.75 लाख नकदी और बहुत सारा सामान किया बरामद 

संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध अमित वर्मा व एसीपी साइबर ऋषभ यादव के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना व क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें लखनऊ के कई इलाकों से जुड़े युवक शामिल हैं। इनके पास से 1.75 लाख रुपये नकद, 12 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, 3 चेकबुक और 2 पासबुक बरामद की गई हैं।

इस तरह से अभियुक्त लोगों से ठगने का कर रहे थे काम

Advertisment

डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले इंस्टाग्राम के जरिए टेलीग्राम पर चाइनीज फ्रॉड ग्रुप ज्वाइन करवाते थे। इसके बाद वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट, पासबुक, चेकबुक, एटीएम और नेट बैंकिंग डिटेल्स अपने कब्जे में ले लेते थे। इन खातों में चाइनीज ठग ठगी के पैसे ट्रांसफर करते थे, जिन्हें आरोपी फौरन निकालकर कमीशन काटने के बाद शेष राशि को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर चीन भेज देते थे।

इनके खिलाफ कई राज्यों से करीब 6 करोड़ की ठगी की शिकायतें दर्ज

साइबर क्राइम पोर्टल पर जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के बैंक खातों से हरियाणा, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से करीब 6 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। अब संबंधित राज्यों से संपर्क कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि इसके अलावा इनके अन्य शिकायतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कहां कहां इनके द्वारा साइबर अपराध किया है। चूंकि इनका यह नेटवर्क काफी दिनों से संचालित हो रहा है। टेलीग्राम के माध्यम से ग्रुप बनाकर लोगों को प्रलोभन देकर जोड़ते हैं। ग्रुप से जुड़ने वालों को नहीं पता कि इनके सहयोग राष्ट् की बड़ी धनराशि दूसरे देशों को जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पेड़ काटने की लापरवाही से गई युवक की जान, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: UP News: मंत्री राजभर ने कहा, छांगुर बाबा देश के लिए कैंसर, सर्वनाश होगा

यह भी पढ़ें: Crime News: तेल कारोबारी आजम और परिवार के 6 सदस्य गायब, कर्ज की आशंका से जुड़ा मामला

Advertisment

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment