Advertisment

Crime News: तेल कारोबारी आजम और परिवार के 6 सदस्य गायब, कर्ज की आशंका से जुड़ा मामला

बाराबंकी जिले के बहरौली गांव में सरसों तेल कारोबारी आजम, उनकी पत्नी और पांच बच्चे मंगलवार सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। गांव में चर्चा है कि आजम पर भारी कर्ज था, जो इस घटना की वजह हो सकता है। उनका मालवाहक वाहन और दो मोबाइल भी गायब हैं।

author-image
Shishir Patel
Barabanki missing family

बाराबंकी में तेल कारोबारी का परिवार लापता ।

Listen to this article
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से मंगलवार सुबह एक रहस्यमयी मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में सरसों तेल का कारोबार करने वाला एक परिवार अचानक लापता हो गया। लापता लोगों में कारोबारी आजम, उसकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं। घटना को लेकर जहां तरह -तरह की चर्चा व्याप्त है वहीं लोग भयभीत भी हैं। 

Advertisment

अचानक गायब होने की खबर पूरे गांव में फैल गई

स्थानीय लोगों के अनुसार आजम गांव में स्पेलर मशीन के ज़रिये सरसों का तेल निकालने का काम करता था। सोमवार रात तक पूरा परिवार सामान्य रूप से घर पर मौजूद था। लेकिन मंगलवार सुबह जब आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, तो घर बंद मिला और अंदर कोई नहीं था। इसके बाद परिवार के अचानक गायब होने की खबर पूरे गांव में फैल गई।

आजम ने हाल ही में कुछ लोगों से भारी कर्ज लिया था

Advertisment

शुरुआती जांच में सामने आया है कि आजम ने हाल ही में कुछ लोगों से भारी कर्ज लिया था। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज का दबाव ही परिवार के लापता होने की वजह हो सकता है। घर से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जबकि उनका मालवाहक टेंपो भी गायब है, जिससे शक और गहराता जा रहा है।

 स्थानीय पुलिस अब कई एंगल से कर रही जांच

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस अब कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या, पलायन और अपहरण जैसी संभावनाओं को खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी तरह की पुख्ता जानकारी या सुराग हाथ नहीं लगा है।कुर्सी थानाक्षेत्र के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और वाहनों की लोकेशन के आधार पर छानबीन की जा रही है और जल्द ही परिवार का पता लगा लिया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़े : छांगुर केस में बड़ा खुलासा: धर्मांतरण नेटवर्क में चार अफसरों की भूमिका संदिग्ध, STF जांच में सामने आए नाम


यह भी पढ़े : Crime News:छह साल की बेटी के सीने पर चढ़कर रोशनी ने दबाया गला, मौत होने के बाद 36 घंटे तक शव को घर में छिपाये रखा, जनिये इसके पीछे का राज

यह भी प़ढ़े : Crime News: लूटपाट में लिप्त गैंग का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार, चार मोबाइल व अवैध तमंचा बरामद

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक की चोरी, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में किया खुलासा

यह भी पढ़े : Crime News: मुंगेर से लाता था रिवाल्वर, यूपी-मुंबई में करता था सप्लाई, अब गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News: उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर में बच्चा भइया को करते थे सप्लाई, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार, बंद मकानों को बना रहे थे निशाना

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment