/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/barabanki-missing-family-2025-07-16-13-38-36.jpg)
बाराबंकी में तेल कारोबारी का परिवार लापता ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से मंगलवार सुबह एक रहस्यमयी मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में सरसों तेल का कारोबार करने वाला एक परिवार अचानक लापता हो गया। लापता लोगों में कारोबारी आजम, उसकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं। घटना को लेकर जहां तरह -तरह की चर्चा व्याप्त है वहीं लोग भयभीत भी हैं।
अचानक गायब होने की खबर पूरे गांव में फैल गई
स्थानीय लोगों के अनुसार आजम गांव में स्पेलर मशीन के ज़रिये सरसों का तेल निकालने का काम करता था। सोमवार रात तक पूरा परिवार सामान्य रूप से घर पर मौजूद था। लेकिन मंगलवार सुबह जब आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, तो घर बंद मिला और अंदर कोई नहीं था। इसके बाद परिवार के अचानक गायब होने की खबर पूरे गांव में फैल गई।
आजम ने हाल ही में कुछ लोगों से भारी कर्ज लिया था
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आजम ने हाल ही में कुछ लोगों से भारी कर्ज लिया था। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज का दबाव ही परिवार के लापता होने की वजह हो सकता है। घर से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जबकि उनका मालवाहक टेंपो भी गायब है, जिससे शक और गहराता जा रहा है।
स्थानीय पुलिस अब कई एंगल से कर रही जांच
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस अब कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या, पलायन और अपहरण जैसी संभावनाओं को खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी तरह की पुख्ता जानकारी या सुराग हाथ नहीं लगा है।कुर्सी थानाक्षेत्र के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और वाहनों की लोकेशन के आधार पर छानबीन की जा रही है और जल्द ही परिवार का पता लगा लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Crime News: मुंगेर से लाता था रिवाल्वर, यूपी-मुंबई में करता था सप्लाई, अब गिरफ्तार
यह भी पढ़े : Crime News: उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर में बच्चा भइया को करते थे सप्लाई, चार गिरफ्तार