/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/rajbhar-16-2025-07-16-15-42-54.jpeg)
मंत्री ओम प्रकाश राजभर और छांगुर बाबा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। धर्मांतरण करवाने के आरोप में बलरामपुर से गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने देश का कैंसर बताया है। राजभर ने कहा कि जो जैसा कर रहा है, वैसा ही फल भोग रहा है। आठ साल तक सरकार को छांगुर बाबा के बारे में क्यों नहीं पता चला? इस सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा कि जैसे कैंसर का पता चौथे चरण यानी आखिरी में पता चलता है, वैसे ही इसका पता भी सरकार को चला और पता चलते ही सरकार ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि चौथे चरण में सर्वनाश होता है।
मंत्री राजभर ने कहा कि इसका पता चलना चाहिए कि छांगुर बाबा जैसा कैंसर किसकी सरकारों में फला-फूला? कब उसके डेरे बन गए? और किनकी शह पर वह अपने धर्मांतरण के जाल को फैलाता रहा? राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह मामला संज्ञान में आते ही उचित कार्रवाई की है और जांच बढ़ने के साथ आगे भी कार्रवाई करने को सरकार तैयार है।
अखिलेश ने सपा सरकार रहते हुए शिक्षा के लिए क्या किया
समाजवादी पार्टी के आरोप, 'पाठशाला बंद कर मधुशाला चला रही है सरकार', पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा मुखिया ने अपनी सरकार के दौरान शिक्षा के लिए क्या किया? पांच साल तो वे खुद मंत्री रहे? उन्होंने कहा कि जब साल 2013 में हाईकोर्ट ने कहा था कि सभी सरकारी अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे, तब अखिलेश यादव ने क्या किया? राजभर ने कहा कि उस समय अखिलेश यादव ने क्या अधिकारियों से बात कर उन्हें सरकारी स्कूलों में भेजा, यह देखने के लिए अध्यापक अच्छे से पढ़ाएं। राजभर ने कहा कि ग्रामीणों में एक भ्रम सा फैल गया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई अच्छी नहीं होती, इसीलिए उन्होंने बच्चों को वहां से निकालकर निजी स्कूलों में भेज दिया। अब कहीं कहीं बच्चे रह गए 20 तो शिक्षक हैं 6। अब ऐसे ही 20 बच्चों की शिक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए ही सरकार स्कूलों का विलय कर रही है।
मुसलमान का 20 फीसद वोट लेने के बाद भी बैठाते साइकिल के कैरियर पर ही हो
मुस्लिमों को लेकर भी राजभर ने न केवल सपा बल्कि कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुस्लमानों का 20 प्रतिशत वोट तो ले लेता हो, लेकिन जीतने के बाद उसे बैठाते साइकिल के कैरियर पर ही हो। राजभर ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि है दम तो ऐलान करें कि इस बार अगर सपा सरकार बनी तो किसी मुस्लिम को बनाएंगे मुख्यमंत्री। मंत्री राजभर ने कहा कि मुस्लिमों की दुर्दशा के लिए भी यही दल जिम्मेदार हैं। आजादी के वक्त देश में सरकारी नौकरियों में 38 फीसद मुसलमान था, अब एक फीसद से भी कम रह गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश जाकर देश की बुराई करने के सवाल पर राजभर ने कहा कि वे तो अपनी ही 60 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बता रहे हैं। अगर देश में मुसलमान की दुर्दशा है तो इसके लिए तो सबसे ज्यादा कांग्रेस ही जिम्मेदार है, क्योंकि 60 साल तो आपकी ही सरकार रही।
राज ठाकरे पहले संविधान पढ़ें
महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों का विरोध एक ऑटो चालक की पिटाई किए जाने पर मंत्री राजभर ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है और पूरे देश में बोली जाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो संविधान को नहीं मानते हैं। राजभर ने कहा कि मेरी नजर में ऐसा करने वाले लोग समाज में विद्रोह को बढ़ावा दे रहे हैं। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को लेकर राजभर ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले संविधान को पढ़ें, उसे समझें और उसके बाद ही कोई काम करें।
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
balrampur Changur Baba | Changur Baba house bulldozer action | Changur Baba luxurious mansion | Jamaluddin alias Changur Baba | Strong action against Changur Baba | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | yogi government | yogi government news