/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/oxytocin-smuggling-2025-08-30-16-08-50.jpg)
लखनऊ में 4 तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप से ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य के ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन और निर्माण सामग्री बरामद की।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इरफान (लखनऊ), दिलदार अली (लखनऊ), शहनवाज (खीरी) और मोहम्मद साहेबे (रायबरेली) के रूप में हुई है। इनके पास से 20 गैलन, 39 बोरियां, हजारों एम्पुल, खाली बोतलें, पैकिंग सामग्री, सीलिंग मशीन, मोबाइल फोन, कैश और दो वाहन (होंडा सिटी कार व डाला) बरामद हुए।
लखनऊ के आसपास जिलों में करते है इंजेक्शन की सप्लाई
एसटीएफ के मुताबिक यह गिरोह बिहार से मिनरल वाटर के नाम पर पार्सल के जरिए हाई डेनिसिटी ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन मंगवाकर उसे अलग-अलग पैकिंग में भरकर लखनऊ और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल पशुओं से जबरन दूध निकालने, सब्जी-फलों की तेजी से ग्रोथ कराने के लिए किया जाता है, जो इंसानों और पशुओं दोनों के लिए खतरनाक है।
बरामद इंजेक्शन का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा
एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस और औषधि विभाग की मदद से पारा थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर अभियुक्तों को दबोचा। बरामद इंजेक्शन का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पारा में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट व अपहरण का आरोप, सीओ पर गंभीर आरोप