Advertisment

गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क एक साल में होगा तैयार, जैव-विविधता से रूबरू होंगे विद्यार्थी

पहले चरण में 25 एकड़ क्षेत्रफल में 14 करोड़ रुपये की लागत से शहर का पहला बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए दिल्ली में यमुना बायो-डाइवर्सिटी पार्क विकसित करने वाले वैज्ञानिकों का सहयोग लिया जा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
lda

गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क एक साल में होगा तैयार Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • पहले चरण में 14 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में बनेगा पार्क 
  • देसी व प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए बनेगी वॉटर बॉडी
Advertisment

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA)आगामी एक वर्ष में गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने सहारा ग्रुप को लीज पर दी गयी ग्रीन बेल्ट की 75 एकड़ जमीन वापस ली है। इसमें से पहले चरण में 25 एकड़ क्षेत्रफल में 14 करोड़ रुपये की लागत से शहर का पहला बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए दिल्ली में यमुना बायो-डाइवर्सिटी पार्क विकसित करने वाले वैज्ञानिकों का सहयोग लिया जा रहा है। एलडीए यह पार्क एक साल में तैयार करेगा।

विकसित की जाएगी वॉटर बॉडी

दयाल पैराडाइज चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क, गेट नंबर-5 के मध्य आकार ले रहे इस पार्क में बाउन्ड्रीवॉल, पार्किंग, इंट्री गेट, ऑफिस, पाथ-वे, किड्स प्ले-एरिया व वॉच टॉवर आदि बनाये जाएंगे। गोमती नदी के बेसिन में पाये जाने वाले पौधों की विभिन्न प्रजातियां, जो वर्तमान में विलुप्त होने की कगार पर हैं। उन्हें एकत्रित करते हुए पार्क में संरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा देसी व प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए पार्क में घास एवं झाड़ियों के साथ ही छायादार पेड़ लगाये जाएंगे। इसके अलावा फलदार बाग के साथ ही मेडिसिनल व बटरफ्लाई गार्डेन तैयार कराया जाएगा। 

Advertisment

जैव-विविधता से रूबरू होंगे विद्यार्थी 

उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्क में  नेचुरल इंटरप्रिटेशन सेंटर (एनआईसी) बनाया जाएगा। सेंटर में फील्ड बायोलॉजिस्ट की तैनाती की जाएगी, जो पार्क में घूमने आने वाले छात्र-छात्राओं को पौधों, पक्षियों, जीव-जंतुओं एवं कीट-पतंगों आदि की जानकारी देते हुए जैव विविधता से रूबरू कराएंगे। जिससे यह पार्क ईको-टूरिज्म के साथ ही शैक्षिक दृष्टि से भी अहम साबित होगा। 

मियावॉकी पद्धति से हुआ पौधरोपण 

Advertisment

मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त गौरव कुमार ने पौधरोपण करके की कार्य की शुरूआत की। मण्डलायुक्त और डीमए ने जैतून का पौधा रोपित किया। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मियावॉकी पद्धति से पौधे लगाये गये। इसमें पीपल, पिलखन, पाकड़, आम, नीम, जामुन, अमरूद, आवंला, कचनार, शीशम, अर्जुन, इमली व कैथा समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल में हर महीने 136 करोड़ की बिजली चोरी : उपभोक्ता परिषद ने जनसुनवाई में दरों में बढ़ोतरी और निजीकरण का किया विरोध

यह भी पढ़ें- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू : एनएचएम निदेशक पिंकी जोवेल ने कहा- परिवार नियोजन भविष्य की नींव

Advertisment

यह भी पढ़ें- बरसात में जानलेवा बने खुले तार, छात्रा समेत दो की मौत के बाद भी नहीं जागा बिजली विभाग

LDA
Advertisment
Advertisment