Advertisment

LDA की बड़ी कार्रवाई : नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, चार व्यावसायिक निर्माण सील

काकोरी के मौंदा गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर इन तीनों प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

author-image
Deepak Yadav
lda action

नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, चार व्यावसायिक निर्माण सील Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज, काकोरी और बीकेटी में नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कीं। इसके अलावा अलीगंज, कृष्णानगर, आशियाना व बिजनौर में चार अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के सोनई कजेहरा में लगभग दो बीघा में चल रही  अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा बिजनौर में शहीद पथ के किनारे 250 वर्गमीटर, आशियाना के सेक्टर-आई में 200 वर्गमीटर व कृष्णानगर की रामगढ़ कालोनी में 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंडों पर किये जा रहे तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये गये। 

Advertisment

काकोरी में 16 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

काकोरी के मौंदा गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर इन तीनों प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा अलीगंज के सेक्टर-डी में भूखंड संख्या-3/20 पर लगभग 216 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। मानकों के विपरीत किये जा रहे इस निर्माण कार्य को पुनः सील कर दिया गया। 

बीकेटी में 5 जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Advertisment

बीकेटी के भैसामऊ के सोनवा में ढाई हजार और पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। इसी तरह अस्ती गांव में 12 हजार वर्गमीटर, अचरामऊ में आउटर रिंग रोड के पास छह हजार वर्गमीटर, मां चंद्रिका मांटेसरी स्कूल के पास 10 हजार वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन पांचों प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क एक साल में होगा तैयार, जैव-विविधता से रूबरू होंगे विद्यार्थी

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल में हर महीने 136 करोड़ की बिजली चोरी : उपभोक्ता परिषद ने जनसुनवाई में दरों में बढ़ोतरी और निजीकरण का किया विरोध

Advertisment

यह भी पढ़ें- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू : एनएचएम निदेशक पिंकी जोवेल ने कहा- परिवार नियोजन भविष्य की नींव

यह भी पढ़ें- बरसात में जानलेवा बने खुले तार, छात्रा समेत दो की मौत के बाद भी नहीं जागा बिजली विभाग

LDA
Advertisment
Advertisment