/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/power-cut-today-lucknow-2025-09-13-08-18-35.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज मरम्मत कार्य के कारण बिजली काटी जाएगी। ठाकुरगंज क्षेत्र के नीलकंठ अस्पताल के पीछे वाले इलाके और प्रकाश नगर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा। पुरनिया उपकेंद्र से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे अलीगंज सेक्टर सी, नेहरू बाल वाटिका के आस-पास के उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ेगी।
बिजली पोल पर फैला इंटरनेट तारों का जाल
राजेंद्रनगर क्षेत्र में बिजली के पोल पर इंटरनेट के तार फैले हुए हैं। इससे बिजलीकर्मी ठीक तरीके से न तो निगरानी कर पा रहे हैं, न ही सफाई हो पाती है। ऐसे में संबंधित कंपनी को विभाग ने चेतावनी दी है। अधिशासी अभियंता जय प्रकाश सिंह के मुताबिक, एयरटेल, जीओ कंपनी ने अपने इंटरनेट केबल को दौड़ाने के लिए बिजली के पोल का ही सहारा लिया है।
बिजली कर्मचारियों को हो रही समस्या
ऐसे में बिजली कर्मचारियों को समस्या हो रही है। इससे पहले भी कंपनियों को सूचित किया गया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि आठ नवंबर को पोल पर सफाई होनी है। ऐसे में यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो पूरी जिम्मेदारी कंपनियों की ही होगी।
Power Cut | Power Cut Lucknow | Electricity Crisis Lucknow
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us