Advertisment

लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

मरम्मत से जुड़े कार्य कराने के लिए आज अलग-अलग इलाकों में बिजली बंद रहेगी। सुभाष पार्क, महानगर के सेक्टर-सी, गोल मार्केट व आसपास सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली काटी जाएगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut and trains

इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मरम्मत से जुड़े कार्य कराने के लिए आज अलग-अलग इलाकों में बिजली बंद रहेगी। सुभाष पार्क, महानगर के सेक्टर-सी, गोल मार्केट व आसपास सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली काटी जाएगी। बालाघाट उपकेंद्र के सरफराजगंज, एरा मेडिकल कॉलेज रोड सहित आसपास की बिजली सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद होगी। सेक्टर-6 जानकीपुरम उपकेंद्र के गुरुजी पार्क, आयुष विहार, सनसिटी चौराहा अंचल, सेंट मेरी स्कूल, मां हॉस्पिटल के पीछे, सेक्टर-9 भगवती विहार में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली संकट रहेगा। 

कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के चार प्लेटफार्मों पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए हैं। रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है। यह बदलाव 15 दिसंबर तक चलेगा। लखनऊ होकर जाने वाली जिन ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है उनमें कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस व स्पेशल, काशी विश्वनाथ, पद्मावत लखनऊ मेल, प्रयागराज एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन एसी स्पेशल, महामना एक्सप्रेस और सुहेलदेव एक्सप्रेस शामिल हैं। 

Power Cut | Power Cut Lucknow | Electricity Crisis Lucknow

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Power Cut Electricity Crisis Lucknow Power Cut Lucknow
Advertisment
Advertisment