/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/1ngzA4SsRxzikSvCK7ha.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में मरम्मत से जुड़े कार्यों के चलते सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच बिजली बंद रहेगी। इससे अलग-अलग समय में उपभोक्ताओं की आपूर्ति प्रभावित होगी। हनुमान सेतु उपकेंद्र के बाला कदर रोड, नगर निगम प्रकाश मार्ग का ऑफिस, क्वींस कॉलेज प्रेस क्लब दस्तरखान व आसपास एवं ग्वारी कलवर्ट उपकेंद्र के गोमतीनगर के विकास खंड एक से पांच और ग्वारी गांव में बिजली संकट रहेगा।
अलीगंज में रहेगा बिजली सकंट
इसी तरह पुरनिया उपकेंद्र तहत अलीगंज के सेक्टर-सी नेहरू बाल वाटिका और इंद्रलोक उपकेंद्र के नहर किनारे के, एफ व जी ब्लॉक व आसपास की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर छह स्थित उपकेंद्र के तहत आने वाले इलाके सौर विहार, सरस्वती मंदिर नियर दिल्ली स्कूल, मुलायम चौराहा, सेक्टर-7 छोटी कॉलोनी, मात्र दृष्टि सेवा सेक्टर-7, बसंत वाटिका पार्क और सेक्टर-5 पानी टंकी के आसपास भी बिजली बंद होगी।
Power Cut | Power Cut Lucknow
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us