Advertisment

Power Cut : अलीगंज सहित कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

अलीगंज सहित कई इलाकों में आज मरम्मत कार्य के कारण बिजली संकट रहेगा। हनुमान सेतु उपकेंद्र के नॉवेल्टी सिनेमा, वाल्मीकि मार्ग, कैपर रोड, अयोध्या हाउस, गंज ट्रेड सेंटर सहित आसपास की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
Power cut today lucknow

लखनऊ के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अलीगंज सहित कई इलाकों में आज मरम्मत कार्य के कारण बिजली संकट रहेगा। इस दौरान सुबह 10 से शाम 5 अलग-अलग समय में बिजली बंद काटी जाएगी। इनमें पुरनिया उपकेंद्र के सेक्टर-सी के पोस्ट ऑफिस, विंध्याचाल मंदिर के पास सेक्टर-क्यू, केंद्रांचल गेट सेक्टर-के सहित आसपास के इलाके शामिल हैं। इसी तरह हनुमान सेतु उपकेंद्र के नॉवेल्टी सिनेमा, वाल्मीकि मार्ग, कैपर रोड, अयोध्या हाउस, गंज ट्रेड सेंटर सहित आसपास की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी।

बिजली चोरी में नौ लोगों पर का केस

बीकेटी खंड के तहत भाखामऊ एवं मीठामऊ में पड़े छापे में नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी पर केस दर्ज हुआ है। एक्सईएन पंकज गुप्ता ने बताया कि भाखामऊ निवासी शोएब, भगवान, कमाल, जीशान, महबूब और मीठामऊ निवासी माया, विजय वर्मा, राम विलास आदि के घर में अनियमितता पकड़ी गई।

Power Cut Lucknow | Electricity Crisis Lucknow 

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

Electricity Crisis Lucknow Power Cut Lucknow Power Cut
Advertisment
Advertisment