/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/g1nm2y5npXx2eTTLmOfb.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में बिजली संकट Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जानकीपुरम के सेक्टर-आई उपकेंद्र के तहत आने वाले इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुधार से जुड़े कार्य कराए जाएंगे। सुबह 10 से शाम पाचं बजे के बीच अभिनव विद्यालय चौराहा, अलीशा नगर, मड़ियांव गांव के आसपास के उपभोक्ताओं को अलग-अलग समय में बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा जर्जर केबल बदलने के कारण फैजाबाद रोड फीडर से सुबह 10 से शाम चार बजे त​क बिजली काटी जाएगी। इससे संजय गांधी पुरम, कोसल्या देवी मंदिर के आसपास उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
अभियंताओं का 20 नवंबर से होगा आंदोलन
ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ निजीकरण के साथ ही उत्पीड़न के मुद्दे पर भी अभियंताओं ने अब आंदोलन का एलान कर दिया है। वे 20 नवंबर से चरणवद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। 20 से 28 नवंबर तक अभियंता काली पट्टी बांध कर काम करेंगे और कार्यालय समय में भोजनावकाश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 24 नवंबर को पश्चिमांचल मुख्यालय मेरठ में उससे जुड़े सभी जिलों में अभियंता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
29 को अगले चरण के आंदोलन की बनेगी रणनीति
25 को दक्षिणांचल मुख्यालय आगरा, 26 को पूर्वांचल मुख्यालय वाराणसी, 27 को केस्को मुख्यालय कानपुर और 28 को मध्यांचल मुख्यालय लखनऊ में विरोध प्रदर्शन होगा। 29 को अभियंता संकल्प दिवस पर केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें अगले चरण के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
Power Cut | Electricity Crisis Lucknow | Power Cut Lucknow
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us