Advertisment

Lucknow News : शहर में खुलेंगे बिजली विभाग के आउटलेट, उपभोक्ताओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

आउटलेट की संख्या लोगों की संख्या के हिसाब से तस की जाएगी। विभाग प्रयास करेगा कि वह ऐसी जगह आउटलेट खोले, जहां उसके उपकेंद्र हों। इससे विभाग पर आर्थिक बोझ कम होगा।

author-image
Deepak Yadav
शहर में खुलेंगे बिजली विभाग के आउटलेट

शहर में खुलेंगे बिजली विभाग के आउटलेट Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब निजी कंपनियों की तर्ज पर बिजली विभाग भी शहर में अपने आउटलेट खोलेगा। जहां उपभोक्ता बिजली से जुड़ी अपनी समस्या और शिकायत का समाधान करा सकेंगे। इसके लिए उपभोक्तओं को अपने बिजली बिल का खाता संख्या और पंजीकृत मोबाइल नंबर बताना होगा। इसकी निगरानी संबंधित अफसर करेंगे। यह आउटलेट सातों दिन खुलेंगे। इनकी कार्य अवधि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

Advertisment

एक अभियंता के वेतन रखे जायेंगे तीन से चार कर्मचारी

बिजली विभाग वर्टिकल स्ट्रक्चर के तहत कार्य प्रणाली में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अभियंताओं के कार्य में बढ़ोत्तरी करने के साथ पदों की संख्या कम की जाएगी। एक अभियंता के वेतन पर तीन से चार कर्मचारी आउटलेट में नियु​क्त किये जायेंगे। जो नए कनेक्शन, लोड बढ़ोत्तरी, नाम परिवर्तन सहित कई कार्य करेंगे। आउटलेट की संख्या लोगों की संख्या के हिसाब से तस की जाएगी। विभाग प्रयास करेगा कि वह ऐसी जगह आउटलेट खोले, जहां उसके उपकेंद्र हों। इससे विभाग पर आर्थिक बोझ कम होगा। यही नहीं आउटलेट की निगरानी भी अवर अभियंता स्तर का अधिकारी करेंगे। जबकि वरिष्ठ अधिकारी इनके कामकाज पर नजर रखेंगे। लंबित कार्य की जिम्मेदारी संबंधित अभियंता की होगी। जिसे समय से पूरा करना जरूरी होगा।

उपकेंद्रों को मिलेंगे दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन 

Advertisment

शहरी बिजली उपकेंद्रों में लाइनमैन को बैटरी से चलने वाले दो पहिया वाहन दिए जाएंगे। यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी। दो पहिया वाहन उपकेंद्र पर ही रहेगा ओर वहीं चार्जर प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। ताकि इसे आसानी से चार्ज किया जा सके। इसके साथ एक डाला (छोटा मालवाहक) भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें सीढ़ी व अन्य बिजली उपकरण रखकर बिजली कर्मी सीधे साइड पर पहुंच सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में आज लखनऊ के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, एसबी केबल दे रहे दगा

यह भी पढ़ें- दुबग्गा में मेट्रो सिटी पर चला बुलडोजर, गुडंबा, बीकेटी में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Advertisment

यह भी पढ़ें- डालीबाग में बन रहे EWS भवनों का पंजीकरण जल्द, 338 डिफाल्टर का आवंटन होगा निरस्त

electricity
Advertisment
Advertisment