/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/1ngzA4SsRxzikSvCK7ha.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आरडीएसएस योजना के तहत सुभाष पार्क बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में एलटी लाइन के जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण सचिवालय कालोनी, बादशाह नगर में सुबह 10 से शाम छह बजे तक बिजली संकट रहेगा। इसके अलावा चिनहट तिराहा फीडर का वीसीबी लगाने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। एफसीआई काकोरी रोड के माडल सिटी, अवन सिटी, बुद्धेश्वर, बाबू मिया चक्की, भपटामऊ में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सुभाष पार्क उपकेंद्र के अकबर नगर क्षेत्र में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आएगी।
एसबी केबल फुंकने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल
भीषण गर्मी में शहर के कई इलाकों में बदले गए एसबी केबल दगा रहे हैं। केबिल फुंकने से कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप है। नूरबाड़ी पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले टापे वाली गली में बीती रात बिजली का केबल धू-धू कर जलने लगा। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पावर हाउस को दी। बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सप्लाई सुचारू की। लेकिन यह राहत कुछ ही देर के लिए रही और फिर बिजली के तार में अचानक आग लग गई और ​​बिजली गुल हो गई। इसके अलावा चौक क्षेत्र में गाजी मंडी के कुछ हिस्से में बिजली सप्लाई बाधित है। कल शाम इस इलाके में भूमिगत केबल में आग लग गई थी।
यह भी पढ़ें- आम महोत्सव में आमों की लूट, चंद मिनटों में स्टाल हुए खाली, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- पंखुड़ी ने ठुकराया Akhilesh Yadav का ऑफर, योगी सरकार पर बरसे सपा चीफ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)