/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/illegal-constructions-lko-2025-07-08-09-37-38.jpg)
अवैध निर्माण ध्वस्त करती एलडीए की टीम Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुड़म्बा, बक्शी का तालाब और दुबग्गा क्षेत्र में मेट्रो सिटी समेत चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जोन-पांच के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सईद, जमाल और अन्य लोग गुड़म्बा के पलका गांव में लगभग पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करवा रहे थे।
बीकेटी में अवैध कालोनी का निर्माण
इसके अलावा इमरान, कलाम बीकेटी के अचरामऊ, नया पुरवा गांव में लगभग पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी बनवा रहे थे। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना किए जा रहे दोनों अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
मेट्रो सिटी पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि इरफान अली व अन्य द्वारा दुबग्गा के कुशमौरा हलुआपुर गांव में करीब 12500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह अनीश पहलवान व अन्य द्वारा कुशमौरा हलुआपुर में लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए मेट्रो सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। दोनों अवैध प्लाटिंग को टीम ने ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- डालीबाग में बन रहे EWS भवनों का पंजीकरण जल्द खुलेगा, 338 डिफाल्टर का आवंटन होगा निरस्त
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में आज लखनऊ के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, एसबी केबल दे रहे दगा