/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/g1nm2y5npXx2eTTLmOfb.jpg)
कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली संकट रहेगा। गोमतीनगर विभूति खंड उपकेंद्र से सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, यूपी जल निगम, प्रिंसिपल उर्दू अकादमी एंड रिसर्च सेंटर, एसएसपी एसटीएफ, सेक्रेटरी लोकायुक्त, समाज कल्याण, शान्या ग्लोबल, भविष्य निधि कार्यालय, एल्डिको कारपोरेशन चेंबर और बेहननपुरवा सहित आसपास की बिजली बंद की जाएगी।
जानकीपुरम में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
गोमतीनगर विराजखंड उपकेंद्र के 3/61 वास्तु खंड एक से तीन तक दोपहर एक से शाम चार बजे तक, इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के एलएस-2, सेक्टर-एफ, रानीखेड़ा गांव, ईएस 2 सेक्टर-एफ, डी-1 सेक्टर-एफ, जानकीपुरम की सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार बालाघाट उपकेंद्र के महबूबगंज, वजीरबाग चरही, मौला वाली गली, शुक्ला सभासद गली की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
Power Cut | Power Cut Lucknow