/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/police-2025-06-23-16-13-15.jpg)
दवाओं की चोरी करने वाला गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक कर्मचारी को पुलिस ने जनता के सहयोग से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक केंद्र में सीटी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था और जांच में उपयोग की जाने वाली महंगी दवाएं चुरा रहा था।जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी की पहचान अमित कुमार वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी खम्भौली, थाना बांगरमऊ, जनपद उन्नाव (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटना का कुछ इस प्रकार से हुआ खुलासा
पीड़ित प्रमोद प्रताप सिंह ने सुपरवाइजर शुभम त्रिवेदी के साथ थाने पहुंचकर बताया कि अमित कुमार, जो कि सेंटर में सीटी टेक्नीशियन है, उसे सीटी कंसोल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि करते पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की गईं दवाएं—कान्ट्रा पैक 200 एमएल की 4 बोतलें, कान्ट्रा पैक 100 एमएल की 1 बोतल और ट्राइजो गैस्ट्रो 100 एमएल की 1 बोतल—बरामद की गईं। इनकी कुल कीमत करीब 16,000 बताई गई है।अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर दवाओं को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम की अनदेखी से नाराज किसान यूनियन का प्रदर्शन, लाठी-डंडों के साथ घेरा मुख्यालय
यह भी पढ़ें: UP News: ...जब सीएम योगी से बच्ची बोली, मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दो!