Advertisment

UP News: ...जब सीएम योगी से बच्‍ची बोली, मेरा स्‍कूल में एडमिशन करवा दो!

जनता दर्शन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कई तरह की फरियाद सुनीं थीं लेकिन सोमवार को एक बच्‍ची ने उनके सामने ऐसी मांग रख दी कि वह भी बिना मुस्‍कराए नहीं रह पाए। जानिए क्‍या है मामला।

author-image
Vivek Srivastav
जनता दर्शन

जनता दर्शन में बच्‍ची का प्रार्थना पत्र पढ़ते सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मौका था सीएम योगी के जनता दर्शन का, लेकिन सबका ध्‍यान एक बच्‍ची ने खींच लिया। बच्‍ची का अंदाज ऐसा था कि सीएम योगी भी मुस्‍कराए बिना नहीं रह सके। बच्‍ची ने भी बिना झिझक अपनी बात सीएम योगी से कही। बच्‍ची ने सीएम योगी से कहा कि मैं स्‍कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्‍करा उठे। 

हर हाल में करवाइए एडमिशन

दरअसल, सोमवार को सीएम योगी(CM Yogi Adityanath) के सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' कार्यक्रम था। इसमें मुरादाबाद से वाची नाम की मासूम बच्‍ची भी आई थी। फरियादियों से मिलते हुए सीएम योगी बच्‍ची के पास भी पहुंचे। सीएम ने बच्‍ची से उसका हाल पूछा और फ‍िर उसका प्रार्थना पत्र लिया। सीएम ने बच्‍ची से पूछा, तुम स्‍कूल नहीं जाना चाहती हो? इस पर बच्‍ची ने तपाक से बोला, 'नहीं, मैं स्‍कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही हूं कि आप स्‍कूल में मेरा एडमिशन करवा दो।' जब सीएम योगी ने पूछा किस क्‍लास में? 10वीं में या 11वीं में? तो बच्‍ची तपाक से बोली, 'अरे मुझे नाम नहीं पता।' इस पर सीएम योगी ने प्रमुख सचिव (गृह) को बच्‍ची का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा कि बच्‍ची का एडमिशन हर हाल में करवाइए। 

सीएम ने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी

सीएम योगी से मुलाकात के बाद खुश नजर आ रही वाची ने बताया कि मैं सीएम योगी से मिलकर आई हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें। उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा। सीएम ने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।

यह भी पढ़ें : UP News: ओम प्रकाश राजभर ने बताया, क्‍यों पीएम मोदी करते हैं शांति की बात?

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: सपा से निष्‍कासित विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर क्‍या बोले ब्रजेश पाठक?

यह भी पढ़ें : UP News: 'एक्‍स' पर सबसे आगे दौड़ रही अखिलेश की साइकिल, जानें कैसे!

CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment