/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/dubagga-police-2025-09-16-07-36-44.jpg)
मुठभेड़ में घायल में बदमाश को ले जाती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना दुबग्गा क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और गौकशी गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना ग्राम समरथ नगर के सामने किसान पथ स्थित अंडरपास के पास हुई। मुठभेड़ में वसीम नाम का एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्राम सराय प्रेमराज में गौकशी की हुई थी घटना
जानकारी के अनुसार, 12 सितम्बर को ग्राम सराय प्रेमराज में गौकशी की घटना हुई थी। मामले की जांच के लिए डीसीपी पश्चिमी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच (पश्चिमी) और स्थानीय पुलिस की टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से वसीम, इस्तियाक, मोहम्मद अहमद, सुफियान और रियासत अली के नाम सामने आए।
पुलिस ने रोका तो शुरू कर दी फायरिंग
बीती रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह के कुछ सदस्य सफेद कार से झाकड़ बाग की ओर से काकराबाद जा रहे हैं। पुलिस टीम ने दुबग्गा, पारा और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें बैठे आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
दुबग्गा में पुलिस और गौकशी गिरोह के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल pic.twitter.com/vLAkwK2HTM
— shishir patel (@shishir16958231) September 16, 2025
जवाबी कार्रवाई में वसीम हुआ घायल, तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
जवाबी कार्रवाई में वसीम घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।पुलिस ने घायल आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए कंट्रोल रूम को अलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे