Advertisment

Lucknow News: भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से हटाया गया अतिक्रमण, चारों जोनों में चला विशेष अभियान

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने चारों जोनों में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हजरतगंज, नरही, डालीगंज, नौबस्ता, इटौंजा, साउथ सिटी, गोसाईगंज, अमौसी, बन्थरा, बिजनौर, बालागंज और रफ आम क्लब सहित कई इलाकों से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था सुधारी गई।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Police Commissionerate

चारों जोनों में चला विशेष अभियान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार के मार्गदर्शन में राजधानी के मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी जोनों में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नगर निगम टीमों के सहयोग से भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य मार्गों व चौराहों पर अतिक्रमण हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में कार्रवाई की।

जोनवार कार्रवाई इस प्रकार रही

मध्य जोन

डीसीपी आशीष श्रीवास्तव व एडीसीपी ममता रानी चौधरी के निर्देशन में हजरतगंज थाना क्षेत्र के अशोक मार्ग, हजरतगंज चौराहा, नरही बाजार और दैनिक जागरण चौराहा पर अभियान चलाया गया।थाना मदीरगंज पुलिस ने खदरा चुंगी से पक्का पुल-डालीगंज मार्ग पर अतिक्रमण हटाया।

उत्तरी जोन

डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी और एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में मड़ियांव पुलिस ने नौबस्ता मोड़ से मोहबिल्ला रोड तक अतिक्रमण हटवाया।माल थाना क्षेत्र में इटौंजा मार्ग पर भी कार्रवाई की गई।

दक्षिणी जोन

डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी रल्ला पल्ली वसन्थ कुमार के निर्देशन में पीजीआई पुलिस ने शनि मंदिर व साउथ सिटी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। गोसाईगंज, सरोजनीनगर, बन्थरा, बिजनौर, निगोहां, नगराम, मोहनलालगंज और कृष्णानगर थाना क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया।

पश्चिमी जोन

Advertisment

डीसीपी पश्चिमी व एडीसीपी पश्चिमी की देखरेख में ठाकुरगंज पुलिस ने बालागंज चौराहे पर अभियान चलाया, वहीं वजीरगंज थाना पुलिस ने रफ आम क्लब से अतिक्रमण हटाया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण से जनता को राहत दिलाना रहा।

छोटा सार

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने चारों जोनों में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हजरतगंज, नरही, डालीगंज, नौबस्ता, इटौंजा, साउथ सिटी, गोसाईगंज, अमौसी, बन्थरा, बिजनौर, बालागंज और रफ आम क्लब सहित कई इलाकों से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था सुधारी गई।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow news
Advertisment
Advertisment