/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/bablu-kumar-2025-07-11-09-05-56.jpg)
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में बढ़ती व्यापारिक गतिविधियों और कानून-व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने रिज़र्व पुलिस लाइन में व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बाजारों की सुरक्षा, अतिक्रमण हटाने, साइबर फ्रॉड रोकथाम और पुलिस-व्यापारी समन्वय पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी
-विभिन्न बाजारों में दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने पर सहमति बनी है, जिसमें व्यापारियों द्वारा पूर्ण तौर पर सहयोग किया जायेगा।
- बाजारों में दुकानो के आगे लगे सड़क विक्रेता (फल, सब्जी आदि के ठेले) को व्यवस्थित किये जाना । महत्वपूर्ण बाजारों जैसे भूतनाथ मार्केट, गोल मार्कट, अमीनाबाद बाजार व लाटूश रोड आदि जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था को निर्धारित करना।
-छोटे वाहन जिनके द्वारा दुकानों पर सामग्री लायी जाती है, उनके चालान के सम्बन्ध में।
-साइबर फ्राड से सम्बन्धित खातों का त्वरित निस्तारण करना ताकि व्यापारी के लेनदेन में असुविधा न उत्पन्न हो। थाना स्तर पर व्यापारी द्वारी दिये गये प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करना।
- दुकानों पर लगे कर्मचारियों का नियमित तौर पर पुलिस सत्यापन कराना।
- दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित रूप से गुणवत्ता को चैक करना एवं आने जाने वाले मुख्य स्थानों को कवर करना।
- व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण अपने साथियों एवं अन्य व्यपारियों के साथ बैठक करेंगे तथा उक्त बिन्दुओं पर कार्य योजना तैयार कर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित करेंगे।
- व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण अपने साथियों के साथ स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही में सहयोग करेंगे।
हर माह में थाना स्तर पर गोष्ठी आयोजन किये जाने पर भी सहमति बनी
जनपद लखनऊ के समस्त व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों से व्यवसायिक स्थानों की सुरक्षा उक्त बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा हर माह में थाना स्तर पर गोष्ठी आयोजन किये जाने पर भी सहमति बनी।
यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश
यह भी पढ़ें : Crime News: ट्यूबवेल पर नहाने गई सात साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार